Rajasthan Dog Attack Death Case Update: तिजारा में दर्दनाक हादसा: सात साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला
सात साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला। उसके सिर और पैर को खा गए। पेट को इतना नोचा कि आंते बाहर आ गईं। लहूलुहान बॉडी जिसने भी देखी। उसका कलेजा मुंह को आया।
बता दे की बच्ची अपनी बहनों के साथ खेत से घर लौट रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घटना खैरथल-तिजारा के किरवारी गांव की है। जिस खेत में कुत्तों ने लड़की पर हमला किया। वहां सरसों की फसल पूरी तरह टूट चुकी है। वहां की स्थिति देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्तों ने किस तरह से बच्ची को खाया होगा। मौके पर बच्ची के सिर के पूरे बाल चमड़ी के साथ पड़े हुए थे।
बता दे की एक ही परिवार की पांच बालिकाएं खेतों में बेर खाने के लिए आई थी। वहां से वो अपने दादा के पास खेत पर जा पहुंची। उनके दादा सरदार खान ने बच्चियों को कहा कि बेर खाकर कुएं पर ही रहना कहीं इधर-उधर मत जाना।
दादा बाजार आ गया और पीछे से बच्चियां वापस पैदल-पैदल खेतों के रास्ते अपने गांव किरवारी की ओर चल दी। इसी दौरान किरवारी के पास 5 से 6 आवारा कुत्तों ने बच्चियों के ऊपर हमला बोल दिया। इस बीच चार बच्चियां तो मौके से भागने में सफल रही। जबकि 7 वर्षीय इकराना पुत्री साहुन को कुत्तों ने घेर लिया। 5 से 6 कुत्तों ने बच्चीं को जगह-जगह से नोंच डाला।
सेटेलाइट हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि बच्ची को देखा तो उसकी स्थिति देखकर वह भी व्यथित हो गए। बच्ची के पूरे शरीर पर 40 से अधिक घाव थे। बच्ची के चेहरे, गर्दन व सिर पर 15-16 घाव थे। सिर के ऊपर के हिस्से के बाल उखाड़ दिए थे। इसके अलावा पेट में 10 से 12 जगह नोंचने के निशान थे। पेट की आतें बाहर आ गई थी। नीचे दोनों पैरों में 15 से 20 घाव थे। दाएं पैर के घुटने से नीचे लगभग आधा हिस्सा कुत्ते खा गए। बच्ची को जब परिजन अस्पताल लेकर पहुंच तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।