Jodhpur Tubewell LPG Gas News Update: 20 साल पुराने बोरवेल से निकल रही है आग: बंद ट्यूबवेल का रहस्य क्या?
जोधपुर-नागौर रोड पर एक खेत में 26 साल पुराने बोरवेल से आग निकल रही है। अन्नाराम देवड़ा के 2 बीघा खेत पर ये बोरवेल बना हुआ है। 6 साल पानी आने के बाद 20 साल से ये बंद था। 28 दिसंबर 2024 को अचानक इसमें से गैस की बदबू आने लगी। जब ग्रामीण माचिस की तिल्ली इस बोरवेल के पास ले गए तो अचानक आग जलने लगी।
घटना सोमवार को जोधपुर में नागौर रोड पर स्थित बावड़ी कस्बे में हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। जानकारी के अनुसार- बावड़ी कस्बे में अन्नाराम देवड़ा ने घर के पास ही 26 साल पहले बोरवेल खुदवाया था। 6 साल बाद बोरवेल से पानी नहीं आने की वजह से इसे बंद कर दिया गया। पिछले 20 साल से यह बंद था।
उबलता हुआ दिखा पानी
अन्नाराम देवड़ा ने बताया कि उन्होंने पुराने बोरवेल को चालू कराने के लिए शनिवार को सफाई का काम शुरू किया था। इसी दौरान कुछ आवाज सुनाई देने लगी। इसके बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच अचानक आग निकलने लगी थी।
बोरवेल से लगातार पानी के उबलने जैसी आवाज और तेज गंध आ रही थी। हकीकत जानने के लिए वॉटर प्रूफ कैमरा बोरवेल में उतारा गया। जब ये कैमरा उतारा तो बोरवेल के भीतर पानी उबल रहा था।
रासायनिक अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. सारस्वत को जब टीम मौके पर लेकर पहुंची तो उन्होंने भी वहां माचिस की तीली जलाकर देखी। बोरवेल से करीब 4 फीट ऊपर तक नीले रंग की लौ निकलने लगी। डॉ. सारस्वत ने बताया कि आग की लौ के रंग को देखकर प्रारंभिक तौर पर यह दावा किया जा सकता है कि इसमें मीथेन और हाइड्रोजन गैस के अंश हैं।
मौके पर ऑयल इंडिया के एक्सपर्ट और उनकी टीम भी पहुंची थी। इसके बाद पानी के सैंपल लिए गए। हालांकि गैस निकलने को लेकर कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। लेकिन एक्सपर्ट की ओर से ये भी दावा किया जा रहा है कि पानी के सैंपल से गैस की मात्रा और वह कौन सी गैस है। इसके बारे में जानकारी सामने आनी मुश्किल है।