Chennai Nirbhaya Case Story: “अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा से रेप: निर्भया कांड जैसी घटना से चेन्नै में हड़कंप”
अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ हुई रेप की ये घटना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि इस यूनिवर्सिटी के आसपास राजभवन और आईआईटी मद्रास का कैंपस हैं। ऐसे में इस इलाके में पुलिस की चौकसी दूसरे इलाकों की तुलना में कहीं ज्यादा रहती है।
दिसंबर का महीना भले ही साल का आखिरी महीना हो लेकिन इसे याद करने की एक और सबसे बड़ी वजह में से एक है दिल्ली का वो निर्भया कांड जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। अब दिल्ली की निर्भया जैसा मामला ही चेन्नै में सामने आया है जहां अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा से उसी के कैंपस में बिरयानी बेचने वाले एक शख्स ने रेप किया है। घटना 23 दिसंबर रात आठ बजे की बताई जा रही थी।
बता दे की हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह आरोपी ने छात्रा से रेप की घटना को अंजाम दिया है वो यूनिवर्सिटी कैंपस के ही अंदर ही है। अब ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि क्या छात्राएं अब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं?
पुलिस की FIR में क्या लिखा ?
कोर्ट ने कहा कि पुलिस की FIR में लिखा है कि पीड़ित ने ऐसे कपड़े पहने थे जिससे अपराध हो सके। इसके अलावा अन्य जो बातें लिखी हैं कि उसमें पीड़ित के सम्मान के अधिकार और निजता के अधिकार का उल्लंघन किया गया है। पुलिस को थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत है।पीड़ित एक छात्रा है और उसकी उम्र केवल 19 साल है। क्या FIR दर्ज करने में पीड़ित की सहायता करना SHO का कर्तव्य नहीं है। FIR में ऐसी बातें लिखी हैं जैसी लड़के हॉस्टल में छुपकर पढ़ते हैं।
क्यों हैरान कर रहा है ये मामला?
छात्रा के साथ हुए रेप ने चेन्नई में रह रही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि छात्रा के साथ ये रेप जिस जगह किया गया है वह हाई प्रोफाइल इलाका है। अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस के पास ही राजभवन और आईआईटी मद्रास है। ऐसे में इस इलाके में चेन्नई के अन्य इलाकों की तुलना पुलिस की चौकसी कहीं ज्यादा होती है. इसके बावजूद भी इस इलाके में छात्रा के साथ रेप की घटना होना कई मायनों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने जैसा है।
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस की जांच शुरू हो गई है। महिला आयोग की तरफ से गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंची। टीम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, पीड़ित, उसके परिवार और गैर सरकारी संगठनों से बातचीत करेगी।
उधर तमिलगा वेत्तरी कझगम (TVK) पार्टी के चीफ और एक्टर विजय तमिलनाडु के गवर्नर सीटी रवि से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन अगर इसमें कोई और भी शामिल है। तो उसके खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए।