Kotputli Borewell Rescue Update: “कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना: 8 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन”
कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना (3) के करीब रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। करीब 170 फीट गहराई में मौजूद टीम के कमांडर का दावा है कि जल्द ही चेतना को निकाल लेंगे। करीब 10 फीट की सुरंग खोद रही 6 जवानों की टीम को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है।
8 दिन से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
सोमवार (23 दिसंबर) दोपहर दो बजे चेतना खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। वह करीब 150 फीट की गहराई में फंसी थी। चार देसी जुगाड़ के बाद उसे केवल 30 फीट ही ऊपर खींचा जा सका था।
बोरवेल में गिरने के बाद से उसे पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है। मंगलवार (24 दिसंबर) शाम से वह कोई मूवमेंट भी नहीं कर रही है। अधिकारी बीते कई दिनों से उसके कैमरे की इमेज या विजुअल को भी नहीं दिखा रहे हैं।
राजस्थान का सबसे मुश्किल ऑपरेशन
इससे पहले जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल का कहना है कि यह राजस्थान का सबसे मुश्किल ऑपरेशन है। खुदाई में कई तरह की परेशानी आ रही हैं। इधर चेतना की मां धोली देवी बेटी को निकालने में हो रही देरी से बहुत परेशान हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वे हाथ जोड़कर वस एक ही विनती कर ही हैं कि मेरी बेटी को जल्दी बाहर निकाल दो।