‘Winter Weave’ exhibition of craftsmanship in Jaipur: जयपुर में शिल्पकारी की ‘विंटर वीव’ प्रदर्शनी का भव्य आगाज़: भारतीय हस्तकला और आधुनिक फैशन का अद्भुत समागम
जयपुर भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन को एक मंच पर लाने वाली शिल्पकारी की तीन दिवसीय ‘विंटर वीव’ प्रदर्शनी का शुक्रवार को जयपुर क्लब में भव्य उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी में देशभर के ख्याति प्राप्त बुनकरों और आर्टिजंस ने अपनी कलात्मक कारीगरी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस.एन. भार्गव और मेडिटेशन एक्सपर्ट यगन आचार्य निर्मला सेवानी ने मंत्रोच्चारण के साथ किया।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय हस्तकला, हैंडलूम और परंपरागत कौशल को प्रोत्साहित करना है। इसमें भारत के अलग-अलग हिस्सों की शिल्प विधाओं और सर्दियों के परिधानों को रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण
- विभिन्न राज्यों की अनूठी कारीगरी
- प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने से आई पारंपरिक हस्तकलाओं ने अपनी छाप छोड़ी।
- गुजरात की भुजोड़ी बुनाई और मश्रू लिनेन पर अजरख हैंड ब्लॉक।
- कश्मीर के पश्मीना और वेलवेट पर सोजनी कढ़ाई।
- आंध्रप्रदेश की पेन कलमकारी और बिहार के नवादा सिल्क।
- उत्तराखंड का मरिनो वूल और एरी सिल्क।
- तेलंगाना का प्रसिद्ध इकत वीव और पटोला।
- इसके अलावा मिर्जापुर की रग्ज़ और कार्पेट्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
विंटर कलेक्शन की धूम
जैकेट, मफलर, कोट, ओवरकोट, पोन्चोज़, और श्रग्स जैसे परिधानों को पारंपरिक बुनाई और आधुनिक डिज़ाइन के साथ प्रदर्शित किया गया। यह कलेक्शन फैशन प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
‘किस्से बुनकरों के’: कला और संघर्ष की कहानियां
प्रदर्शनी के दौरान ‘किस्से बुनकरों के’ नामक विशेष चर्चा सत्र आयोजित किया गया। इसमें बुनकरों ने अपने संघर्ष, कला, और सफर की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं। पैनल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त आर्टिजंस ने हिस्सा लिया। जिनमें नेशनल अवार्डी रुस्तम शोरब, जासीर अरफ़त, और वनकर हितेश दयालाल प्रमुख थे।
शिल्पकारी की संस्थापक का संदेश
शिल्पकारी की संस्थापक शिल्पी भार्गव ने बताया “हमारा उद्देश्य भारतीय पारंपरिक हस्तकला को जीवित रखना और इसे आधुनिक फैशन से जोड़ते हुए नए आयाम देना है। यह प्रदर्शनी बुनकरों और फैशन प्रेमियों के बीच एक सेतु का काम कर रही है।
प्रदर्शनी का समापन
‘विंटर वीव’ प्रदर्शनी का समापन 29 दिसंबर रविवार को शाम 7 बजे होगा। इस दौरान सस्टेनेबिलिटी और इको-फ्रेंडली फैशन जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।