Rajasthan News: चेन्नई में लड़की ने एकतरफा प्यार में दी 21 फर्जी बम धमकियाँ: ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए डार्क वेब से भेजे ईमेल – गिरफ्तार
चेन्नई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी लड़की ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के नाम पर पुलिस को 21 बार से अधिक फर्जी बम की धमकी दी थी

प्यार में एक इंसान आखिर कितना पागल हो सकता है? इसका ताजा उदाहरण चेन्नई से सामने आया है। यहां एकतरफा प्यार में पड़ी एक लड़की ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड को जेल भेजने के इरादे से पुलिस को 21 बार धमकी भरे ईमेल भेजे। ऐसा करने के पीछे उसका मकसद था कि पुलिस उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर के जेल भेज दे। इतना ही नहीं, हाल ही में अहमदाबाद में जो विमान क्रैश हुआ था, उसे लेकर भी लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम से ईमेल भेजा था। आरोपी लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर डार्क वेब के जरिए ईमेल भेजा करती थी। हालांकि पुलिस ने अब आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला चेन्नई का है, जहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर तैनात रेने जोशिल्दा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के नाम से बम की झूठी धमकियां देकर अफवाह फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले पर बताया कि जोशिल्दा को अपने साथ काम करने वाले दिविज प्रभाकर से प्यार था। यह एकतरफा प्यार था। दिविज ने इसी साल 2025 में फरवरी महीने में शादी कर ली। इस कारण जोशिल्दा उससे गुस्सा हो गई और उसने दिविज से बदला लेने की ठान ली। इस कारण जोशिल्दा ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड दिविज प्रभाकर के नाम से कई सारी नकली ईमेल आईडी बनाई।
रेनी डार्क वेब के जरिए अपने डिजिटल ट्रेल को छुपाती थी, जिससे उसे ट्रैक करना मुश्किल हो गया था. हालांकि, एक डिजिटल गलती की वजह से साइबर क्राइम यूनिट ने उसे ट्रेस कर लिया. पुलिस के पास महिला के खिलाफ पर्याप्त डिजिटल और दस्तावेजी सबूत हैं. अब अन्य राज्यों की पुलिस भी अब अहमदाबाद पुलिस के संपर्क में है. महिला से पुलिस पूछताछ की जा रही है.
12 राज्यों में भेजे गए थे धमकी भरे मेल
लड़की ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम 13 बार मेल भेजने के साथ 12 राज्यों में ईमेल भेजकर बम विस्फोट करने की धमकी दी थी। धमकी देने के लिए वह ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करती थी कि पुलिस को उस तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। पुलिस का कहना है कि लड़की से एक गलती हुई और हमने उसे पकड़ लिया।
आठ दिन में पांच बार आए धमकी भरे मेल : राजस्थान राज्य खेल परिषद की आधिकारिक ई मेल आईडी पर मई के महीने में आठ दिन में पांच बार ई मेल भेजकर एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। सबसे पहले 8 मई को धमकी भरा मेल आया था। इसके बाद 12 मई, 13 मई, 14 मई और 15 मई को धमकी भरा ई मेल आया था। इनमें हैदराबाद की एक होटल में लड़की से ज्यादती और उसे न्याय दिलाने के लिए आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई थी।