Rajasthan Weather: लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा: बारां के मांगरोल में दीवार ढहने से बच्चे की मौत
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश बारां जिले के शाहाबाद उपखंड में 193 मिमी दर्ज की गई है।

बारां जिले के मांगरोल कस्बे में 70 साल पुरानी एक दीवार गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा घायल हो गया। वहीं देवरी क्षेत्र में पलको नदी के उफान पर आने से निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
बांधों पर चादरें चल रही, पुल-पिलर डूबे
अटरू के पास पार्वती-किशनपुरा बांध पर 12 फीट की जलधारा बह रही है, जिससे हाईलेवल ब्रिज के पिलर 25 फीट तक पानी में डूब गए हैं। नाहरगढ़ में बांदीपुरा तालाब में रिसाव की खबर है। कस्बाथाना क्षेत्र में पलको नदी में पुल निर्माण के दौरान इस्तेमाल हो रहे उपकरण बह गए और एक ट्रक नदी में फंस गया।
औसत से 125% ज्यादा बारिश
22 जून तक ही इस माह का सामान्य वर्षा कोटा पूरा हो चुका था। 23 जून की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार इस बार अब तक 71.22 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 31.58 मिमी होता है। यानी औसत से 125.54% अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगर बारिश की यही रफ्तार रही तो आगामी 3-4 दिनों में जुलाई माह का वर्षा कोटा भी पूरा हो सकता है।
28 जिलों में मानसून सक्रिय
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक राजस्थान के 28 जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और डूंगरपुर शामिल हैं। सोमवार को इन सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
24 जून को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज मंगलवार 24 जून को 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें 5 जिले बारां, बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक शामिल है। भारी बारिश वाले जिलों में भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, चूरू और नागौर शामिल हैं। हालांकि चार पांच जिलों को छोड़कर आज पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।