Sachin Pilot’s Tonk visit: सचिन पायलट का टोंक दौरा: 6 स्थानों पर स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
टोंक: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक आएंगे। जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने जानकारी दी कि पायलट सुबह 11 बजे बरौनी पहुंचेंगे। जहां वह एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके बाद, पायलट दोपहर 12 बजे हथौना, 1 बजे पराना, 3 बजे मंडावर, अपरान्ह 4 बजे देवली-भांची पंचायत के भांची गांव, शाम 5 बजे सोरण पंचायत के चराई और 6 बजे बमोर पंचायत के चिमनपुरा में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
टोंक विधायक सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की संसद ने 1991 में एक कानून पारित किया था देश की आजादी के बाद जो धार्मिक स्थल है उन्हें यथावत रखा जाएगा। लेकिन लोअर कोर्ट्स में ऐसे घटनाक्रम सामने आए हैं। जहां लोगों में बेवजह तनाव पैदा हो रहा है। चाहे वो सम्भल का मामला हो या अजमेर का देश में ऐसी ताकते है जो जान बुझकर चाहती हैं कि जनता का ध्यान किसान बेरोजगारी और महंगाई से हटा कर ऐसे मुद्दों की तरफ आकर्षित किया जाएं । संभल में बेवजह निर्दोष लोगों की मौत हुईं। कोई ना कोई इसके लिए जिम्मेदार है । लोगों को बांटने वाली ताकतों से हमे परहेज करना होगा।
आज राहुल गांधी , और प्रियंका गांधी ,को संभल जाने से रोका गया । मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे थे । उनको रोक दिया गया है । भाजपा की राजनीति ध्रुवीकरण पर टिकी हुईं है । भाजपा के लोग हमेशा कुछ ना कुछ सुलगाने की कोशिश करते रहते है । अगर आप देश में यह मुहिम छेड़ दे कि हमें धर्म स्थल ,मकानों को खोदना है। और उसके नीचे क्या निकलेगा यह देखना है । तो इसका कोई अंत नहीं है। आगे महाराष्ट्र हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव परिणाम पर बोले यह परिणाम बिल्कुल चौंकाने वाले परिणाम थे राजस्थान में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा यहां हम केवल एक ही सीट जीत पाए ।पार्टी जब चुनाव जीतती है तो उसका श्रेय सब लेते हैं आज अगर हम जीत नहीं पाए तो उसकी जिम्मेदारी भी सभी लोगों की है । दौसा का चुनाव हम जीते हैं। दौसा में सरकार ने सारे हथकंडे अपनाए।इसके बावजूद हम वहां चुनाव जीते। लोगों ने हमें पसंद किया ।लेकिन हम जहां चुनाव नहीं जीत पाए वहां संगठन भी देख रहा है कमेटिया भी बनी है ।हम लोग सही समय पर सही कार्यवाही भी करेंगे। जपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल दास के बयान पर कहा मेरी अग्रवाल से अब तक मुलाकात भी नहीं हुई। ना ही मैं उन्हें जानता हूं ।मैं जब भी उनसे मिलूंगा तो जरूर पूछूंगा की वह मुझसे इतना विशेष प्रेम क्यों रखते हैं। संगठन का काम करना चाहिए। राजनीति में बेहतर टीका – टिप्पणी का एक स्तर रखना चाहिए। अपने विरोधियों को भी हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए। कड़वे बोल बोलकर कोई आगे नहीं जा सकता।