Bar Association Elections Update: बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वार्षिक चुनाव 13 दिसम्बर को: 479 एडवोकेट करेंगे मतदान
बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वार्षिक चुनाव 13 दिसम्बर को आयोजित होंगे। वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जो 3 दिसम्बर तक पूरी हो चुकी है। आज 4 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की गई और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
उम्मीदवारों की सूची:
- अध्यक्ष पद: शिव कुमार धाभाई, हीरालाल चौधरी, शिवा पंवार, रुपेश शर्मा
- उपाध्यक्ष पद: दिनेश बारेठ
- सचिव पद: संजय बिरला, मनीष चौहान
- सहसचिव पद: जितेंद्र प्रजापति
- कोषाध्यक्ष पद: अरविंद चौधरी
- पुस्तकालय पद: धनराज शर्मा
- कार्यकारिणी सदस्य: ब्रजेश जोशी, दीपक सेन, महेंद्र कुमार परसोया, राहुल सिंह चौहान, रियाजुद्दीन आज़ाद, नीता मेहरा, भारत साहू
कार्यकारिणी में केवल 5 पद हैं। जिसके कारण इन उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- नामांकन की अंतिम तिथि: 3 दिसम्बर
- नामांकन पत्रों की जांच: 4 दिसम्बर
- चुनाव तिथि: 13 दिसम्बर
प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसंबर को ही शाम 4 बजे किया जाएगा। इसके बाद 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग के तुरंत बाद ही मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाता एडवोकेट को अपने साथ बार काउंसिल आफ राजस्थान का पहचान पत्र, आधार कार्ड, लाइसेंस या पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज साथ लाना होगा।