Jaipur Weather Today Update:जल्द ही राजस्थान में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड: दिन-रात में भी तापमान औसत से ज्यादा रहेगा
प्रदेश के मौसम में इन दिनों तापमान के उतार चढ़ाव का मौसम बना हुआ है। पिछले तीन चार दिन से अलग अलग जिलों के पारे में मामूली उछाल आ रहा है। सोमवार को प्रदेश के पांच शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम था जबकि पहले 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे था।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसकी वजह सीजन में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस भी कमजोर रहना मान रहे है। नवंबर में 4 से ज्यादा वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आए लेकिन वे कमजोर और ऊंचाई वाले पहाड़ों पर ज्यादा प्रभावी रहे। इस कारण राजस्थान समेत मध्य भारत के राज्यों में तापमान औसत के आसपास या उससे थोड़ा ऊपर रहा।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो सबसे ज्यादा तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में, जबकि सबसे कम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में दर्ज हुआ। शेखावाटी में चूरू, सीकर में कल न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। सीकर में कल न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री, चूरू में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में भी कल न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दिन में तेज धूप से राहत
राज्य के अधिकांश शहरों में दिन में आसमान साफ रहने और तेज धूप से लोगों को राहत है। सोमवार को बाड़मेर-जैसलमेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में 27.4 डिग्री तक तापमान पहुंच गया। यहां सुबह से तेज धूप रही। शुक्रवार रात में जयपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इस बार सर्दी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमानों कोई विशेष परिवर्तन की सम्भावना आएगा। हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसका असर कुछ दिनों राजस्थान में भी देखने को मिलेगा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के कई शहरों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड भी बढ़ेगी। वहीं इस साल जनवरी महीने में ठंड पिछले सालों के भी रिकॉर्ड तोड़ेगी ।