PV Sindhu Update: शादी करने जा रही पीवी सिंधू: 22 दिसंबर को करेंगी शादी पीवी सिंधु
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament) का खिताब जीता और लंबे समय बाद ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। 29 साल की सिंधु अब दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। वह 22 दिसंबर 2024 को उदयपुर में सात फेरे लेंगी। सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी । वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं।
सिंधु के पिता पीवी रमन (PV Raman) ने लखनऊ में कहा- ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।’
सिंधु के पिता ने कहा ‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वे जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी। क्योंकि अगला सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’ शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।
सिंधु के होने वाले पति कौन हैं?
वेंकट दत्ता साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। जिसका नया लोगो सिंधु ने पिछले महीने जारी किया था। साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं। साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की।
पीवी सिंधु का करियर
पीवी सिंधु को अब तक की सबसे महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह लगातार ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। सिंधु ने सबसे पहले 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। उसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा सिंधु 2017 में पहली बार विश्व रैंकिंग में नंबर 2 के स्तर पर पहुंची।