Sirsa Liquor Smuggler: सिरसा में अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाया अभियान: छापेमारी के दौरान भट्टी का सामान 1000 लीटर लाहन व 205 बोतल अवैध शराब बरामद
सिरसा में अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया था। सिरसा पुलिस ने अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ढाणी राय सिखों वाली अमृतसर कलां क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टी का सामान 1000 लीटर लाहन व 205 बोतल अवैध शराब बरामद की।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से फरार हुए व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र उर्फ छिंदा निवासी पुत्र महंगा सिंह निवासी राय सिखों वाली ढाणी गांव अमृतसर कलां जिला सिरसा के रूप में हुई है। मौके से फरार हुए आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद एंटी नारकोटिक्स सेल, प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरबंस सिंह पुत्र अमीर सिंह निवासी गांव थेहडी मोहर सिंह तहसील रानियां जिला सिरसा के रूप में हुई है।