PACS Election Bhabua Bihar: भभुआ प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर हुए नामांकन: 127 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया
भभुआ प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर 11 बजे से अध्यक्ष और सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली। जिसमें कई अभ्यर्थी अपने दस्तावेज लेकर टेबल पर जाकर अपना नामांकन करवाया।
निर्वाचित पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यदि दस्तावेज में कोई कमी पाई जाती है। तो नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख तक रतवार पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए महाराणा प्रताप सिंह और जागेबराव पंचायत से अमरेश सिंह सहित कई लोगों ने अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए नामांकन किया। भभुआ प्रखंड में नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। जो प्रत्याशियों के पक्ष में उत्साहपूर्वक नारेबाजी कर रहे थे।
इसके अलावे सभी पंचायतों में सदस्य पद के लिए कुल मिलाकर 127 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। जहां जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी पुलिस अफसर एवं जवानों की तैनाती की गयी थी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी 14 व 16 नवंबर तक करने एवं 19 नवंबर को अभ्यर्थी की ओर से नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा । साथ ही 26 नवंबर को मतदान होगा और समाप्ति के बाद 27 नवंबर को मतगणना होगी।