MLA Balmukund Acharya Death Threat: कोई कितनी धमकी दे, मैं डरने वाला नहीं: संस्कृति के जो खिलाफ उनसे हमारी लड़ाई जारी
हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य जयपुर शहर में सनातन धर्म की रक्षा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त मुहिम चला रहे हैं। विधायक बनने से पहले ही उन्होंने शहर के चारदीवारी क्षेत्र में खंडहर पड़े पुराने मंदिरों को पुनर्जीवित करने का अभियान शुरू किया था। उनकी इस पहल को भाजपा ने समर्थन दिया।
विधायक बनने के बाद बालमुकुंद आचार्य ने हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने। और शहर में हो रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने गैर-कानूनी निर्माण और सरकारी व गैर-सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है। ताकि जयपुर की सनातनी परंपराओं को संरक्षित रखा जा सके।
आचार्य की इस सक्रियता को देखते हुए उन्हें बेंगलुरु, मुंबई, और हैदराबाद से धमकियां मिल रही हैं। जिनमें उन्हें मुंबई न आने की चेतावनी दी गई है। आचार्य ने इन धमकियों के बावजूद स्पष्ट किया कि वे सनातन धर्म की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा “अगर मुझे मुम्बई जाना पड़े तो मैं आज ही जाने को तैयार हूँ।
कोई कितनी धमकी दे, मैं डरने वाला नहीं
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने विवादित बयानों को लेकर सियासत की जमकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके एक धर्म विशेष को लेकर कई विवादित बयान सामने आए है। इसके चलते उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली है। इस बीच शनिवार को उन्होंने गोपाष्टमी के मौके पर श्री समरिया सागर बालाजी गौशाला में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें मुंबई, लखनऊ और हैदराबाद से कई धमकी भरे फोन काॅल्स आ रहे हैं। “उन्होंने कहा कि मैं वक्फ बोर्ड को जमीन पर कब्जा नहीं करने दूंगा। मैं मुंबई भी जाऊंगा। वहां कथाएं भी करूंगा और आमसभा भी करूंगा। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं मुझे अपने इष्ट पर विश्वास है।”
जमीन पर कब्जे करने का यह है पूरा मामला
बता दें कि जयपुर के बदनपुर क्षेत्र में 21 अक्टूबर को अचानक वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड लगाने पर लोग भड़क गए। इसकी सूचना हवामहल बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य तक पहुंची। इस पर विधायक भी मौके पर पहुंच गए और भड़क गए। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद से ही विधायक बालमुकुंद आचार्य को लगातार फोन कॉल्स पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है।