India Vs New Zealand: 24 साल बाद टीम इंडिया का हुआ क्लीन स्वीप: न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट को जीतकर रच दिया इतिहास
कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया है। टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है।
भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 147 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी वानखेडे में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाजों टिक नहीं सका पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है। वानखेडे में उसने दूसरा सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 46 साल पहले 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 137 रन बचाए थे। इसके साथ ही 3-0 से ये सीरीज उसके नाम हो गई है। इतना ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में घर पर ये सबसे बड़ी हार है। 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है।