Sachin Pilot On Dausa Tour: सचिन पायलट आज दौसा के दौरे पर: उपचुनाव में आज से बढ़ेगी सरगर्मी
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज से सरगर्मी बढ़ेगी। आज से स्टार प्रचारकों के दौरे होंगे। कांग्रेस में सचिन पायलट आज दौसा से प्रचार की शुरुआत करेंगे।
विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज से राजस्थान का सियासी माहौल फिर से रफ्तार पकड़ेगा। बीजेपी के 40 स्टार प्रचार आज से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतरेंगे। आज से सोमवार को खींवसर के दौरे पर रहेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर चार सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। बतादे की सचिन पायलट अपने पिता की कर्म भूमि दौसा में अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं। वे आज दौसा में कुंडल और सैंथल में कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा के समर्थन में दो बड़ी सभाएं करेंगे।
प्रदेश में 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसी को लेके बीजेपी और भाजपा ने प्रचार में ताकत लगाना शुरू कर दिया है। । ऐसे में देखना होगा कि उपचुनाव में पूर्व सीएम राजे कितनी सक्रिय होकर प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करती हैं। इसके अलावा चारों केंद्रीय मंत्री प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल अभी पूरी तरह उपचुनाव में सक्रिय नहीं हुए हैं।