Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: श्रद्धा वालकर की तर्ज पर ब्यूटीशियन की हत्या, कातिल ने 3 दिन पहले खुदवाई थी कब्र
जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। फरार आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर प्री-प्लान तरीके से वारदात को अंजाम दिया था।
Jodhpur crime: अनीता चौधरी हत्याकांड मामलेसाजिश के तहत महिला को अपने घर बुलाया। इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए। इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में बोरों को दबा दिया। बदबू नहीं आए इसके लिए गड्ढे में इत्र भी छिड़का।
अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया है। उसे भी अब हत्या में सह आरोपियों में शामिल किया गया है। पुलिस ने माना की हत्या और साक्ष्य मिटाने में गुलामुद्दीन की पत्नी अबिदा भी शामिल थी। हालांकि अभी तक गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है।
डीसीपी ने बताया- अनीता चौधरी ने 26 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे आखिरी बार पति मनमोहन चौधरी से बात की थी। इसके बाद कुछ पता नहीं लगा। उनके पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर तक पहुंची थी। पुलिस को घर से गुलामुद्दीन नहीं मिला। तब उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आबीदा ने ही बताया था कि अनीता को मारकर शव अपने घर के बाहर ही गड्ढे में दबाया था। देर शाम आबिदा को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में दिल्ली की श्रद्धा वालकर की तर्ज पर एक और महिला को मौत की घाट उतरा गया। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर की साजिश हत्यारे ने पहले कर रखी थी। इसी के चलते उसने मर्डर से तीन दिन पहले ही अनिता का शव गाड़ने के लिए गड्डा खुदवाया लिया था। आरोपी ने अनिता की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े किए और शव के टुकड़ों को देखकर कयास लगाए जा रहा हैं । कि आरोपी ने संभवतया उसे ग्राइंडर से काटा था। बाद में थैलियों में भरकर एक बोरे मे बंद कर अपने घर के सामने ही गाड़ दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बेहद शातिराना तरीके से मर्डर किया है। वह इसके लिए लंबी साजिश करके बैठा था।
आरोपी की पत्नी के पास मिली महिला की अंगूठी
अनीता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है- उसकी पत्नी का मोबाइल कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब बताए हैं। महिला को ज्वेलरी पहनने का शौक था। वह लाखों रुपए की ज्वेलरी पहनकर रहती थी। गुलामुद्दीन की पत्नी के पास भी महिला की एक अंगूठी मिली है।
पोस्टमॉर्टम में क्या हुआ
वहीं पुलिस जिस तरीके से कह रही है कि बेहोशी की तलब दवा मिलाकर अनीता को बेहोश किया गया। लेकिन अभी तक न तो पोस्टमॉर्टम हुआ और न ही अनीता के शव को डॉक्टर ने जांच की। फिर भी पुलिस कैसे कह रही है कि हो सकता है बेहोशी की दवा मिलाकर उनकी हत्या की गई है। एफएसएल द्वारा जांच में सामना आया है कि अनीता के बॉडी को चोपर के द्वारा काटा गया। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को डिटेन कर पूछताछ की गई। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी और पूछताछ की जाएगी और गुलामुद्दीन के गिरफ्त में आने के बाद हत्या को कैसे अंजाम दिया गया था। इसका खुलासा हो पाएगा।
घरवालों ने शव नहीं लिया
सरदारपुरा थाने में महिला की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। महिला के पति मनमोहन चौधरी ने गुलामुद्दीन फारूकी उसकी पत्नी और तैय्यब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अब तक शव नहीं लिया है।