Bhajan Lal Govt: रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का अभियान 5 नवंबर से प्रारंभ
जयपुर: राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी नहीं हुई है, उनके लिए 5 नवंबर से 30 नवंबर तक जिले में उचित मूल्य दुकानदारों की पोश मशीन में आधार सीडिंग, ई-केवाईसी और 17 अंकों की एलपीजी आई.डी. सीडिंग की व्यवस्था की जा रही है।
राजस्थान सरकार द्वारा गरीब परिवारों को सशक्त बनाने के लिए ये बजट पास किया गया है। भोजन जो मूलभूत सुविधा है हर किसी के पास होना आवशयक है। भजनलाल सरकार की यह पहल लोगों की थोड़ी मदद करेगी। जो गैस सिलेंडर 806.50 रूपए का था वो अब सिर्फ 450 रूपए में मिलेगा । उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा की गयीं ये पहल गरीबो की जरूरत पूरी करने के लिए किया गया है।
बालोतरा जिले में लाभार्थी का आकड़ा
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बाड़मेर और बालोतरा जिले में कुल 4,43,132 परिवार हैं, जिनमें 19,20,566 सदस्य लाभार्थी हैं। इनमें से 18,37,077 सदस्यों की आधार सीडिंग और 15,89,234 सदस्यों की ई-केवाईसी हो चुकी है। गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी अपनी गैस एजेंसी से प्राप्त करें