Rajasthan Upchunav2024: राजस्थान उपचुनाव में अब 11 दिन शेष: दंगल का मैदान बना दौसा और खींवसर विधानसभा सीट
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। उपचुनाव को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की पहली परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। टिकट वितरण से लेकर नामांकन सभाओं में बीजेपी आगे नजर आई है। सभी जगह प्रदेशाध्यक्ष और सीएम भजनलाल शर्मा ने एक साथ मंच साझा किया है।
इन सात सीटों पर 69 उम्मीदवारों में से 7 विधायक चुनने के लिए 19,36,533 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से 3193 मतदाताओं को होम वोटिंग का मौका दिया जा रहा है। कुल 19,36,533 मतदाताओं में से 10 लाख पुरुष और 9.32 लाख महिला मतदाता हैं। 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन सात सीटों पर 13 नवंबर को मतदाता वोट डालेंगे। 23 नवंबर को इन मतों की गिनती होगी।
दंगल का मैदान दौसा और खींवसर विधानसभा सीट
राजस्थान में इन सात सीटों के लिए 1862 मतदान केन्द्र और 53 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 1938 में से 1122 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी। 7 सीटो के लिए कुल 69 उम्मीदवारों में से 10 महिला और 59 पुरुष हैं। इन सात सीटों में से सबसे बड़ा दंगल दौसा और खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहा है। इन दोनों सीटों पर सर्वाधिक 12-12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
राजस्थान में उपचुनाव में अब 11 दिन का ही समय है। इन 11 दिनों में चुनाव से पहले अंतिम 9 दिनों में चुनाव प्रचार चरम पर रहेगा। आयोग सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली संवेदनशील पोस्ट को लेकर बेहद सख्त है। उस पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में 241 और ग्रामीण इलाकों में 1621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाता 12 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से मतदान कर सकते हैं।
चार सीटों का ये है हाल
झुंझुनू विधानसभा सीट पर ओला परिवार का दबदबा है। इसलिए बीजेपी ने वहां के लिए विकास के मुद्दे को प्रमुख बनाया है। सुल्ताना को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका बनाया गया है। खींवसर में खेल स्टेडियम बनाये जाने का वादा किया है। खींवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण प्राथमिकता में है। सलूंबर विधानसभा सीट के लिए जिला अस्पताल सलूंबर का भवन निर्माण कराये जाने का वादा किया गया है।