Rajasthan Assembly election 2024: 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: कुल 94 नामांकन हुए
राज्य की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों समेत 94 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा दावेदार दौसा सीट से हैं।
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। कुल 94 नामांकन हुए हैं। जिनकी जांच 28 अक्टूबर को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे। जिसके लिए कुल 94 नामांकन हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। महाजन ने बताया कि 94 अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है। जिनकी समीक्षा 28 अक्टूबर को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी।
उपचुनाव में सबसे ज्यादा दावेदार दौसा से खड़े हुए हैं। दौसा में कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं सलूंबर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।
13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान
मध्यप्रदेश में 2 सीटों पर चुनाव होने हैं। वहीं राजस्थान में 7 सीटों पर चुनाव होने है। बिहार में 4 सीटों बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ में उपचुनाव है।
बसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीटें, राजस्थान की 7 , पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार और पंजाब की 4-4, कर्नाटक की 3, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और छत्तीसगढ़ की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।