Israel Iran Lebanon Hezbollah War: ईरान पर हमले में इजराइली महिला फाइटर पायलट शामिल: ईरान ने कहा की उसे पलटवार करने का पूरा हक़
इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले के ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए महिला फाइटर पायलटों को भी हमले में शामिल किया था।
ऑपरेशन ‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’ यानी पछतावे के दिनों की जानकारी दी है। इसमें महिलाएं भी फाइटर जेट्स में सवार होकर ऑपरेशन पर रवाना होते हुए दिखाई दे रही हैं।।वही टाइम ऑफ इजराइल के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान IDF के फाइटर जेट्स अपने एरिया से 1600 किमी दूर गए थे। ईरान पर हमले के लिए F-15 और F-16 फाइटर जेट्स को खुली छूट दी थी।
1980 के दशक में इराक युद्ध के बाद से पहली बार किसी दुश्मन देश ने ईरान पर इस तरह से हवाई हमले किए हैं। इस ऑपरेशन में 4 लोगों की मौत हुई है।
उदर ईरान ने कहा की उसे पलटवार करने का पूरा हक़ है। दूसरी तरफ अमेरिका ने ईरान को इजराइल के खिलाफ कोई एक्शन न लेने की चेतावनी दी है।
इजराइल के हमले पर अमेरिका बनाम ईरान
अमेरिका ने एक तरफ जहां इजराइली हमले के बाद ये साफ किया कि वे इसमें किसी तरह शामिल नहीं थे। वहीं शनिवार देर रात अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने ईरान को चेतावनी दी है। कि वे इजराइल पर पलटवार की भूल न करे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव को अब तुरंत खत्म किया जाना चाहिए।
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ईरान पर हुए हमले के बाद टकराव खत्म करने की अपील की है।
- ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियन ने इजराइली हमले में मारे गए 4 सैनिकों की मौत पर दुख जताया।
ईरान का दावा है की इजराइल ने हमले के लिए इराक का एयरस्पेस इस्तेमाल किया
ईरान ने दावा किया है कि इजराइल ने शनिवार को हमले के लिए इराकी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया जो अमेरिका के कंट्रोल में है। इजराइल ने इस आरोप पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। उधर अमेरिका का कहना है कि हमें सिर्फ ऑपरेशन की जानकारी दी गई थी। हम किसी भी तरह से इसमें शामिल नहीं थे।