Sushant singh Rajput: रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत: SC ने HC का फैसला रखा बरकरार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।बता दे की कोर्ट ने CBI की उस अपील को खारिज कर दिया है। जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने कहा ‘हम चेतावनी दे रहे हैं। आप ऐसी छोटी-मोटी याचिका इसलिए दायर कर रहे हैं। क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है। यकीनन इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ दरअसल हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी किए गए लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था।
सीबीआई ने जारी किया था लुकआउट सर्कुलर
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट रजिस्टर करके जांच शुरू की थी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार में जुलाई 2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया और परिवार के खिलाफ एलओसी को रद्द कर दिया था। फरवरी में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 2020 में रिया चक्रवर्ती और उनके दो परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी एलओसी को रद्द कर दिया था।
कोर्ट ने कहा- एक्ट्रेस और उनका परिवार को सामाजिक बताया
बॉम्बे हाईकोर्ट ने लुकआउट सर्कुलर जारी करने की कोई वजह न मानते हुए इसे रद्द कर दिया था। यहां ये भी बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना और अपने आदेश में कहा था कि एक्ट्रेस और उनका परिवार सामाजिक है और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग दिया है।
रिया ने भायखला जेल में बिताए थे 28 दिन
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ की गई थी। एक्ट्रेस को ड्रग्स केस में NCB ने गिरफ्तार किया था। इसके चलते उन्हें मुंबई की भायखला जेल में 28 दिन बिताने पड़े थे। बता दें कि सुशांत के घर वाले एक्ट्रेस पर लगातार आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगा चुके हैं।
साल 2020 में सुशांत सिह राजपूत की हुई थी मौत
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। उनकी मौत को लेकर विवाद बढ़ने की वजह से इस मामले में सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सहित विभिन्न एजेंसियों ने जांच शुरू की थी।