First Royal Enfield Electric Bike 2024: 4 नवंबर को दस्तक देगी रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक: कितनी होगी कीमत, क्या क्या होंगे फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बाइक के शौकीनों का अब इंतज़ार ख़त्म होने वाला क्यों की रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 4 नवंबर को EICMA 2024 में पेश करने के लिए तैयार है। वैसे तो रॉयल एनफील्ड की बाइक भारतीय बाजार में पॉपुलर हैं। अब ब्रिटिश ऑटोमेकर पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च होने में कुछ ही दिन रह गए हैं।
लेकिन इससे पहले ही इस ईवी की पहली फोटो सामने आ गई है। इस तस्वीर को MCN ने शेयर किया है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक का ये मॉडल बाइक का प्रोटोटाइप हो सकता है। मोटरसाइकिल निर्माता ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को पब्लिक अनवील से पहले ही टीज किया है। टीजर से पता चलता है कि कंपनी की ईवी कैसी दिखेगी। यह उस मोटरसाइकिल के समान लगती है ।
कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक?
बाइक निर्माता कंपनी ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक को लेकर एक टीजर शेयर किया था, जिसमें ऑटोमेकर ने 4 नवंबर की तारीख खास बताई है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ईवी इसी दिन मार्केट में उतारी जा सकती है। बाइक निर्माता कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस के साथ ही रेंज पर भी फोकस किया है।
कितनी होगी कीमत, क्या क्या होंगे फीचर्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में गोलाकार हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, घुमावदार फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल वाले फ्रंट और रियर फेंडर और गोलाकार टेल लैंप से लैस होगी। इसमें इंटरसेप्टर और सुपर मीडियोर जैसा 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47ps की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। बाइक की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।
नई 390 एडवेंचर का होगा खुलासा
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर में KTM अपनी नई जनरेशन की 390 एडवेंचर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले यह बाइक EICMA 2024 में पेश होगी। इसे पहले से बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधा मिलेगी। इससे राइडर को लंबी दूरी की यात्रा करने में आसानी होगी।
भारत में इसकी बुकिंग दिसंबर से शुरू होने की संभावना है और कीमत 2.49 लाख रुपये कीमतें एक्स-शोरूम से ज्यादा रहेगी ।