Gold Price Today: रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ सोना और चांदी: ₹78,703 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना
सोना और चांदी आज यानी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 452 रुपए बढ़कर 78,703 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले सोना 78,251 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
भारत में आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है अब ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई अस्थिरता का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। दीपोत्सव का पर्व शुरू होने से पहले ही भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
चांदी में ऐसी बंपर तेजी की वजह क्या?
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है। चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है। उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे। इससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा।
सोने की कीमतों में क्यों है तेजी?
सराफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ शेयर बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ा दिया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोने का अनुबंध 493 रुपये बढ़कर 78,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया सोना 591 रुपये बढ़कर 78,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध का भाव 2,822 रुपये या 2.96 फीसदी उछलकर 98,224 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।
4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत
- दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,220 रुपए है।
- मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,070 रुपए है।
- कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,070 रुपए है।
- चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,070 रुपए है।
- भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,120 रुपए है।
साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।