Air India IndiGo Flights Bomb: फ़र्ज़ी कॉल से एयर इंडिया को झेलना पड़ा करोड़ो का नुकसान: फ़र्ज़ी कॉल या बम की धमकी देने वालो के खिलाफ क्या कर रही हैं सरकार?
आए दिन एयर इंडिया को बम से उठाने की धमकी मिल रही है। ऐसे में एयर इंडिया को करोड़ो का नुकसान झेलना पड़ा है। अब समझ ये नहीं आ रहा की हमारी सरकार इन झूठी फ़ोन कॉल से के खिलाफ क्या करवाई कर रही है।
बम की इस अफवाह के चलते उसकी रिटर्न फ्लाइट भी डिस्टर्ब हुई। जिसकी वजह से उसे 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अलग अलग एयरलाइंस को बम होने की 40 झूठी धमकी मिल चुकी हैं। इसकी लागत करीब 60 से 80 करोड़ रुपए बैठती है।
कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इस विमान ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफके के लिए उड़ान भरी थी। बम की धमकी मिलने के बाद विमान की दिल्ली एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। मुंबई से उड़ान भरने वाले इस विमान में लगभग 130 टन जेट ईंधन भरा था। यह विमान 16 घंटे की बिना रुके यात्रा करने वाला था। उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरलाइन को एक कॉल आया कि विमान में बम है। कॉल आने के बाद जेएफके जानेवाले एआई119 को तुरंत डायवर्ट किया गया और उड़ान भरने के दो घंटे के भीतर दिल्ली एयरपोर्ट में उतारा गया। हालांकि जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ये कॉल फर्जी साबित हुई। अब तक इन फ़र्ज़ी कॉल से एयर इंडिया को करोड़ो का नुकसान उठना पड़ा है।
600 करोड़ का नुकसान
विमानन क्षेत्र के एक अधिकारी के अनुसार, घरेलू उड़ान में रुकावट से लगभग 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान होता है। जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए यह आंकड़ा 5-5.5 करोड़ रुपये तक जा सकता है। औसतन, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में होने वाले रुकावट से 3.5 करोड़ रुपये प्रति उड़ान का नुकसान होता है। और 170 से अधिक उड़ानों को देखते हुए कुल नुकसान लगभग 600 करोड़ रुपये के आसपास है। अधिकारी ने बताया कि यह अनुमान व्यापक है क्योंकि इसमें कई अन्य कारक शामिल हैं ।
क्या कर रही सरकार ?
सरकारी सूत्रों ने बताया कि बम धमकी आकलन समिति (BTAC) के प्रोटोकॉल में बदलाव किए गए हैं। ताकि “रैंडम” इंटरनेट-आधारित धमकियों का बेहतर तरीके से सामना किया जा सके। सरकार इस तरह की धमकियों से निपटने के लिए कानून में संशोधन की योजना बना रही है। जिसमें दोषियों को नो-फ्लाई सूची में शामिल करने का प्रावधान हो सकता है। इसके अलावा, नागरिक उड्डयन अधिनियम (SUASCA), 1982 में संशोधन का प्रस्ताव है। ताकि विमान पर किसी भी अवैध कृत्य के मामले में बिना कोर्ट के आदेश के भी जांच शुरू की जा सके। इसके तहत विमान को बम की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने एक को अरेस्ट किया मुंबई पुलिस ने फ्लाइट में बम रखने की झूठी खबर फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। इन्होंने 14 अक्टूबर को इंडिगो फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी दी थी।
लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस ने 6 FIR दर्ज की हैं। उधर सरकार ने विमान में बम होने के फर्जी दावे करने वाले 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिए है।
धमकी भरे मैसेज भेजने वालों की पहचान- एविएशन मिनिस्ट्री एयरलाइंस को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में एविएशन मिनिस्ट्री ने संसदीय समिति को जवाब दिया। मिनिस्ट्री ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक्शन लिया जा रहा है। साथ ही कहा कि और ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा रही है और ऐसे कई मामलों पर कदम उठाया जा रहा है।