Live in Relationship Issues: लिव-इन विवाद और घरेलू हिंसा की गूंज: महिला आयोग की बैठक में सामने आया हैरान करने वाला मामला
हरियाणा महिला आयोग के पास लगातार लिव इन मामलों को लेकर शिकायतें आ रही हैं। ताजा मामला पानीपत का है जो हैरान करने वाला है ।

हरियाणा के पानीपत में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने फरियादी महिलाओं की समस्या सुनीं। इस दौरान एक मामला ऐसा आया। जिसने सबको हैरान कर दिया। महिला आयोग ने कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया तो कुछ को अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रखा गया । बैठक के एक महिला प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची और उसने अपने पति और उसके परिवार पर मारपीट के आरोप लगाए। हालांकि, जब पति की बात सुनी गई तो सब हैरान रह गए।
पति ने बताया कि उन दोनों की शादी नहीं हुई है । लेकिन वह पिछले 18 साल से एक साथ रह रहे हैं और उनके दो बच्चे भी है। इसमें एक लड़का और एक लड़की है। इस पर महिला बोली कि उससे धोखे से हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी की गई है। फिर व्यक्ति ने बताया कि उसकी पहली पत्नी मर गई थी । जिसके बाद उसके जानकारों ने इस महिला को उसके पल्ले बांध दिया और उसने आज तक उससे शादी नहीं की। बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे खाना नहीं देती है और झूठे आरोप लगा रही है। इस दौरान पता चला कि महिला अपने बच्चों का जायदाद में हक चाहती है। उधर, अब तीन बच्चों के नाम के कागजात महिला आयोग के सामने रखे जाएंगे। फिर उनके मामले को महिला आयोग से खत्म किया जाएगा। इस फैसले पर महिला भी सहमत हो गई । बुजुर्ग ने महिला आयोग की चेयरपर्सन के सामने यह गुहार लगाई कि इस महिला से उसका पीछा छुड़वा दें। इसके लिए वह सब कुछ करने के लिए तैयार हूं। इस पर चेयरमैन ने बताया कि आज तक का रिकॉर्ड है कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली कोई भी लड़की खुश नहीं रहती है