Celebrity Visit Jaipur: ईशा मालवीय और टीना आहूजा का जयपुर प्रेम: कहा- यहां आना हमेशा खास लगता है
जयपुर टीवी चैनल कलर्स के लोकप्रिय सीरियल उड़ारियां से फेमस हुईं अभिनेत्री ईशा मालवीय और बॉलीवुड फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड की अभिनेत्री टीना आहूजा रविवार को जयपुर में नजर आईं। दोनों एक्ट्रेसेस खातीपुरा रोड स्थित शिव ज्वैलर्स के नवनिर्मित शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुईं और नई डायमंड ज्वेलरी रेंज को लॉन्च किया।

इस मौके पर ईशा मालवीय ने कहा, “मुझे जयपुर आना हमेशा से पसंद रहा है। यहां की विरासत, कला और संस्कृति एक अलग ही आकर्षण रखती है। यहां के लोग बेहद मिलनसार हैं। मैं मध्यप्रदेश से हूं, लेकिन राजस्थानी राजपूती पोशाक और ज्वेलरी मुझे बेहद पसंद है। किसी भी शहर के कल्चर को अपनाना एक खास अनुभव होता है, और राजस्थान की संस्कृति का तो अपना ही एक खास टेस्ट है।
योग दिवस पर बात करते हुए ईशा ने कहा, “सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं, हर व्यक्ति को फिट रहना चाहिए और इसके लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं है।” विश्व संगीत दिवस पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, “संगीत पर ही यह दुनिया टिकी है। मुझे संगीत की सभी विधाएं पसंद हैं। मेरा फेवरेट गाना ‘शोखी’ है। जब भी स्ट्रेस में होती हूं, म्यूजिक थेरेपी से ही राहत मिलती है। ईशा ने आगे कहा, “हर जेनरेशन की अपनी कल्चरल चॉइस होती है, लेकिन हमें आधुनिकता के साथ-साथ अपने ट्रेडिशन को भी अपनाना चाहिए।
इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री टीना आहूजा ने भी जयपुर को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “पिंकसिटी मेरे लिए हमेशा से लकी रही है। मैंने यहां कई अच्छे दोस्त बनाए हैं। फिलहाल मेरे कुछ मूवी प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। यहां की ट्रेडिशनल ज्वेलरी मेरी खास पसंद रही है।
शिव ज्वैलर्स के डायरेक्टर हुकुम सिंह कुंपावत (राठौड़) ने बताया कि इस अवसर पर ईशा मालवीय और टीना आहूजा ने शोरूम विजिट कर खास डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन को लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फैशन व ज्वेलरी प्रेमियों की मौजूदगी रही।