School Lecturer Coach Exam Update: स्कूल लेक्चरर-कोच एग्जाम कल से: 2202 पदों के लिए 6 लाख से अधिक आवेदन,जानें किन बातों का रखें ध्यान
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन कल 23 जून से किया जाएगा। भर्ती परीक्षा 4 जुलाई तक आयोजित की जानी हैं। 2202 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए प्रदेश के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए।

यह परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट में पांचवें उत्तर विकल्प के लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है।
5 लाख 83 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत
आरपीएससी द्वारा प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत 24 विषयों की परीक्षा का आयोजन 23 जून से 4 जुलाई तक किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए 5 लाख 83 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं, इनमें से परीक्षा तिथियों की क्लेशिंग के कारण मात्र राजनीति विज्ञान, संस्कृत तथा समाजशास्त्र के वे ही अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। जो नेट परीक्षा में भी सम्मिलित होना चाहते हैं।
जयपुर के सेंटर में बदलाव, नया प्रवेश पत्र जरूरी
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, अब रोल नंबर 1196460 से 1196939 तक के उम्मीदवारों को परीक्षा “रावत सीनियर सेकंडरी स्कूल- विंग-1, विवेक विहार, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला, जयपुर (पिन 302019)” में देनी होगी। पहले यह परीक्षा “भारती विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नियर ओल्ड तेजाजी टेंपल, मैन सोडाला, जयपुर” में होनी थी। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है और उन्हें संशोधित केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी।
एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?
फोटो युक्त पहचान जरूरी
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना होगा। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देश का अवलोकन कर लें।

- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in में से किसी एक पर जाएं।
- अब होमपेज पर स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड लिंक खोलें।
- इसके बाद अपना लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले लें।
RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, आप RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं