Cow As State Mother Rajasthan: गौ-संरक्षण को लेकर साइकिल यात्रा पर नीर सिंह राठौड़: राजस्थान में 3280 किलोमीटर का सफर किया तय
जहा लोग गाय को मारते है पीटते है वहीं राजस्थान के नीर सिंह राठौड़ साईकिल से यात्रा कर रहे। ताकि गाय को राजस्थान की राज्य माता घोषित कर दे। देश में गाय को लेकर कई मौके पर राजनीति गर्मा जाती है। लेकिन गौसंरक्षण का सन्देश देते हुए साईकिल से 3 हजार किलोमीटर से ज़्यादा का सफर तय किया ।
देश में गाय को लेकर कई मौके पर राजनीति गर्मा जाती है। लेकिन गौसंरक्षण का सन्देश देते हुए साईकिल से 3 हजार किलोमीटर से ज़्यादा का सफर कर टोंक पहुंचे गौभक्त निरसिंह राठौड़ का संकल्प सुनकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। अब तक प्रदेश के 25 जिलों का सफर कर चुके नीरसिंह की मांग है देश मे गाय को राष्ट्रमाता और राजस्थान में राज्य माता घोषित हो। इस को लेकर साईकिल यात्रा
कर रहे है।
नीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आज के दौरान गौ-माता की हालत काफी खराब है। सरकार के साथ ही आम जनता भी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है। दूध देने की सक्षम नही होने पर लोग गौ-माता को कहीं भी खुले में छोड़ देते है। ऐसे में कई जगह दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गौ-माता के लिए चारे का इंतजाम भी नहीं हो रहा है। और बूचड़खानों में भी गायों की हत्या हो रही है। सरकार से उन्होंने गौशाला को दिए जाने अनुदान को गौपालक किसानों को देने की मांग की भी है, ताकि वह गाय का पालन कर सके। नीरसिंह राठौड़ का कहना है कि साइकिल से यात्रा करने का उनका कारण यही है कि यात्रा के दौरान गौ-माता के संरक्षण को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सके यही कारण है। घर से खाने-पीने व अन्य जरुरत का सामान लेकर यात्रा पर निकले है। ताकि जहां रुक रुक कर लोगों को गाय के संरक्षण व उनकी रक्षा के लिए लोगो को जागरूक कर प्रेरित कर सके।
साथ ही नीर सिंह राठौड़ 26 जिलों का दौरा कर चुके है। अब उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ताकि गाय की राज्य माता घोषित कर सके।