Maulana Taj Mohammad Khan: इकबाल मुरादाबादी-शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा: बुराई की जड़ मोबाइल और सोशल मीडिया
भीनमाल में जश्ने गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर नूर पीर दरगाह के वसी मैदान में ग्यारहवीं शरीफ का आयोजन किया गया। और जहा लोग बेटियों की शादी करवाने में जल्दी करते है वही सदरे जलसा हजरत मौलाना ताज अकबरी ने और हजरत अल्लामा मौलाना कारी इकबाल रज़ा मुरादाबादी ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाओ उचित शिक्षा दिलाओ और उनके हाथ से मोबाइल ले लो। क्योंकि हर बुराई की जड़ ये मोबाइल और सोशल मीडिया है। और ये सही भी था क्यों आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है।
आज हम ऐसे युग में जी रहे हैं जिसमें तकनीक का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
बात करे तो आज के समय में घरो में स्मार्टफोन या इंटरनेट डिवाइसों का इस्तेमाल कम करने की जरूरत है. इसके लिए कहीं न कहीं पेरेंट्स काफी हद तक जिम्मेदार हैं.आपको अंदाजा भी नहीं होगा की बच्चे सोशल एब्यूज के शिकार हो जाएंगे. इस बात को समझ लें कि फोन आपके बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है।
वही मौलाना नदीम सिक्किमपुरी, हजरत मोहम्मद अशरफ रजा उदयपुरी ने शानदार नात पेश करके मजमे में वाह वाही लूटी। प्रोग्राम में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की। शाम को मगरिब की नमाज़ के बाद लंगर-ए-गौसिया का इंतजाम भी किया गया, जिसके बाद मुल्क में अमन-चैन की दुआ फरमाई गई।