Maharashtra-Jharkhand Election Dates: महाराष्ट्र में सिंगल फेज में होंगे चुनाव: झारखंड में 2 फेज में होंगे चुनाव: रिजल्ट 23 नवंबर को होगा घोषित
इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 48 विधानसभा और 2 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को और झारखंड में 2 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज में 13 नवंबर को और दूसरे फेज में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे।
48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी 2 फेज में होगा। 47 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग 13 नवंबर को की जाएगी। एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को, वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
एक चरण में चुनाव
वोटिंग- 20 नवंबर
बहुमत- 145
सामान्य सीट- 234
SC- 29
ST- 25
नतीजे- 23 नवंबर
वायनाड में कब होगी वोटिंग?
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. वायनाड सीट राहुल गांधी की वजह से खाली हुई है. राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट रखी है. इसकी वजह से वायनाड की सीट खाली हुई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या-क्या कहा?
इलेक्शन कमिशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत हर चुनाव में एक नया मानक तय कर रहा है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में एक भी लाठी नहीं चली, एक भी गोली नहीं चली. हम और आप सभी इसके गवाह हैं. इन दोनों राज्यों में वोटिंग में कोई हिंसा नहीं हुई. चुनाव दर चुनाव हिंसा घट रही है. इससे मतदाता स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वे अब चुनावी उत्सव में भागीदारी दे रहे हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का बजा बिगुल
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया. चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. इलेक्शन कमिशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उनके साथ चुनाव आयोग के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद हैं ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. एक लाठी नहीं चली, एक गोली नहीं चली. चुनाव दर चुनाव घटती हिंसा और बढ़ता वोट प्रतिशत इस बात का संकेत दे रहा है कि लोग इसमें अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र औ झारखंड विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।