Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser Out : दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 रिलीज: बॉक्स ऑफिस पर Singham Again से होगी टक्कर
Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser Out: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. पहली बार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और अमेरिकन रैपर पिटबुल एक साथ इस फिल्म के लिए गाना गाने वाले है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पिछले दिनों इसका टीजर सामने आया था जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था. वहीं अब फिल्म का ट्रेलर (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) भी रिलीज हो गया है जो आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. लोग जमकर इसे शेयर कर रहे है।
लेकिन मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3’ को हिट बनाने के लिए दो बड़े सिंगर्स के साथ कोलैबोरेशन किया है.
दरअसल मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक का टीजर आउट कर दिया है. कल यानी 16 अक्टूबर को पूरा गाना रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन इस गाने की जो खास बात है, वो ये है कि पहली बार अमेरिकन रैपर पिटबुल और दिलजीत दोसांझ साथ आ रहे हैं. इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के मालिक भूषण कुमार की टी-सीरीज़ कंपनी ने ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक के लिए दो दिग्गजों को साथ लाने का तगड़ा प्लान बनाया हुआ था।
फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या बालन फिर एक बार मंजुलिका बनकर डराने वाली हैं और कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रोल में नजर आने वाले हैं. खास बात ये हैं कि इस बार एक नहीं दो दो मंजुलिका के साथ रूह बाबा की टक्कर होगी. जी हां, माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बनकर लोगों को डराने वाली हैं. दोनों साथ नहीं बल्कि दोनों में टक्कर देखने को मिलेगी।
कार्तिक आर्यन ने टाइटल ट्रैक के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, ‘रूह बाबा बेहतरीन कोलैब दिलजीत x पिटबुल और ओजी नीरज के साथ ग्लोबल हो गए हैं. ‘भूल भुलैया 3’ की स्पूकीस्लाइड के लिए तैयार हो जाइए. तनिष्क बागची इस गाने का साउंडट्रैक तैयार किया है. प्रीतम ने ओरिजनल म्यूजिक बनाया गया है. भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की धुन को सेम रखा गया है. ये इस फ्रेंचाइजी की जान है।
बॉक्स ऑफिस पर Singham Again से होगी टक्कर
दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 रिलीज हो रही है. इसकी टक्कर सिंघम अगेन से होगी. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होंगी. इससे पहले दोनों की ट्रेलर रिलीज डेट भी एक ही थी पर भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया है.