Do Patti Trailer: कृति सेनन स्टारर ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज: ‘दो पत्ती’ फिल्म 25 अक्टूबर होगी रिलीज़
काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी दो ऐसी ट्विन सिस्टर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक दूसरे की दुश्मन हैं।
वहीं काजोल इस फिल्म में एक ऐसी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी जो दोनों बहनों से जुड़ी एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करेंगी।
Do Patti फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत काजोल से होती है. जिसमें वह अपना परिचय देती हुई नजर आती हैं. काजोल दो पत्ती में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आई हैं. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि वह शहीर शेख से पुलिस स्टेशन में पूछताछ करती हैं. काजोल कहती हैं अब आराम से बता, एक्सीडेंट की सुबह हुआ क्या था. इसके आगे काजोल कहती हैं कि फंसना मेरी खासियत है, कभी पेट्रोलिंग में, कभी इंडियन पीनल कोर्ट को समझने में, रूल बुक फॉलो करते-करते आ गई फंसने. इसके बाद ट्रेलर में कृति सेनन की एंट्री होती है, जो डरी सहमी से काजोल से मिलती हैं।
बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी कृति
फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में नजर आएंगी। यह रोल हेमा मालिनी की फिल्म ‘सीता-गीता’ जैसा है। जहां एक भोली-भाली लड़की है, वहीं दूसरी तेज तर्रार है।
‘दो पत्ती’ की रिलीज डेट
‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पहाड़ों की वादियों के बीच इस मूवी को फिल्माया गया है। जो क्राइम-थ्रिलर जॉनर पर आधारित है। इसमें शहीर और कृति के कुछ स्टीमी सीन्स भी हैं, जो देखना दिलचस्प होगा। वहीं, ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ने बताया कि उन्होंने पुलिस की भूमिका निभाने से पहले अजय देवगन से टिप्स ली थी। क्योंकि ये उनका पहला कॉप रोल है।
कृति इससे पहले भी ‘राबता’ और ‘हाउसफुल 4’ में डबल रोल प्ले कर चुकी हैं। हालांकि, बतौर प्रोड्यूस ‘दो पत्ती’ कृति की पहली फिल्म है।
कृति सेनन ने शेयर किया ट्रेलर
कृति सेनन ने फिल्म का इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक निर्माता के रूप में मेरा पहली, दोहरी भूमिका के साथ मेरी पहली.. मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक.. यह तितली की कत्था बहुत खास है.
बता दें कि यह दूसरी बार है, जब काजोल और कृति सेनन किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों ही एक्ट्रेस फिल्म दिलवाले में नजर आ चुकी हैं. फिल्म का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी ने किया है और इसकी निर्माता कृति सेनन है. यह पहली बार है, जब कृति सेनन ने कोई फिल्म प्रोड्यूस की है ।
कॉप रोल के लिए अजय देवगन से लिए टिप्स
वहीं काजोल का यह पहला कॉप रोल है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान काजोल ने बताया कि उन्होंने पुलिस की भूमिका निभाने से पहले पति अजय देवगन से टिप्स लिए थे ।
‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शशांक चतुर्वेदी निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी ‘एक हसीना थी’ फेम राइटर कनिका ढिल्लन ने लिखी है।