Rajasthan Govt: खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई: ए स्क्वायर लॉन्ज पर छापा, अशुद्ध खाद्य सामग्री नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
श्रीगंगानगर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शनिवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिद्धि सिद्धि प्रथम स्थित ए स्क्वायर लॉन्ज एंड बार पर छापा मारा। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने चेतावनी दी कि आमजन की सेहत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मुख्य निरीक्षण और कार्रवाई
CMHO डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभागीय टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ए स्क्वायर लॉन्ज के किचन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खाद्य पदार्थों में गड़बड़ी पाई गई। बर्गर, सैंडविच आदि में इस्तेमाल हो रहा ब्रेड एक्सपायरी पाया गया। पिज्जा में इस्तेमाल होने वाला मसाला भी अवधीपार (एक्सपायर्ड) था। मशरूम में कीड़े पाए जाने पर इन सभी सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। साथ ही, चावल और पनीर के सैंपल भी लिए गए।
इस दौरान यह भी पाया गया कि किचन में वेज और नॉन-वेज खाद्य पदार्थ एक साथ तैयार किए जा रहे थे और फ्रिज में भी वेज और नॉन-वेज सामग्री एक साथ रखी हुई थी। इस पर टीम ने सख्त चेतावनी जारी की और भविष्य के लिए पाबंद किया।
टॉक ऑफ द टाउन पर भी कार्रवाई
टीम ने कोतवाली रोड स्थित टॉक ऑफ द टाउन (बहल फूड भोजनालय) का भी निरीक्षण किया, जहाँ से चिकन ग्रेवी और आंध्रा ग्रेवी के सैंपल लिए गए। दुकान मालिक को स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।
आमजन के लिए हेल्पलाइन जारी
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि आमजन अवधीपार, अशुद्ध और मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायत जिलास्तरीय व्हाट्सएप नंबर 9351504313, राज्य स्तरीय व्हाट्सएप नंबर 9462819999 या टोल फ्री नंबर 181 पर कर सकते हैं, ताकि इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।