Ratan Tata Death News: नहीं रहे भारत के रतन: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार: अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।
टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है। यहां लोग शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा रतन टाटा का शव
रतन टाटा का शव दफनाया जाएगा या क्या होगा, इसे लेकर सस्पेंस कायम था. मगर अब डिटेल सामने आ गई है. रतन टाटा के लिए प्रेयर प्रक्रिया के बाद उनके पार्थिव शरीर को दफनाया नहीं जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
200 लोगों की मौजूदगी में रतन टाटा के लिए ‘अहनावेति’ पढ़ी जाएगी
रतन टाटा के अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा. वर्ली के पारसी श्मशान भूमि में पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा. प्रेयर हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं. करीब 45 मिनट तक प्रेयर होगा. प्रार्थना हॉल में पारसी रीति से ‘गेह-सारनू’ पढ़ा जाएगा. रतन टाटा के पार्थिव शरीर मुंह पर एक कपड़े का टुकड़ा रख कर ‘अहनावेति’ का पहला पूरा अध्याय पढ़ा जाएगा।
नोएल टाटा देख रहें है पूरी व्यवस्था
रतन टाटा का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपीए लॉन में व्यवस्थाओं का प्रबंधन नोएल टाटा देख रहे हैं, जहां लोग 3:30 बजे तक रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. 4 बजे तक होंगे रतन टाटा के पारधिक शरीर के अंतिम दर्शन ।
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को NCPA लॉन में रखा
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए NCPA लॉन में रखा गया है. अभी से लेकर शाम 3.30 बजे तक अंतिम दर्शन किया जा सकता है. इसके बाद 4 बजे तक उनका पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट, डॉ ई मूसा रोड, वर्ली के प्रार्थना हॉल के लिए अंतिम यात्रा पर रवाना होगा. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में नेताओ ने किया दुःख जाहिर
अमित शाह ने रतन टाटा की मौत को लेके कर दुःख जाहिर किया है उन्होंने कहा की ‘कल श्री रतन टाटा का निधन हुआ है. मैं रतन टाटा को श्रद्धांजलि देता हूं. रतन टाटा के साथ मेरा गहरा परिचय रहा है. टाटा समूह का नेतृत्व करना बड़ी बात होती है. टाटा समूह के उद्योगों को रतन टाटा ने धैर्यपूर्वक अध्यन किया और नई उचाइयों पर वे ले गए. रतन टाटा ने देश के सारे कायदे कानून का पालन किया. और अपने उद्योग समूह का प्रमुख स्थान बनाया. अपने समूह से सोशल वर्क किया. रतन टाटा नहीं हैं लेकिन जो विरासत उन्होंने छोड़ी है वो प्रेरणा है।
शरद पवार और अजित पवार ने दी श्रद्धांजलि
राकांपा-एससीपी प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले ने मुंबई के एनसीपीए मैदान में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. कुमार मंगलम ने एनसीपीए पहुंचकर रतन टाटा को श्रद्धा-सुमन अर्पित की. इसके अलावा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी श्रद्धांजलि दी.
रतन टाटा की आखरी विदाई
रतन टाटा के रूप में भारत का अनमोल रतन खो गया. मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह 86 साल के थे. अब उनके पार्थिव शरीर को एनसीपीए में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है. शाम चार बजे तक उनका अंतिम दर्शन किया जा सकता है. टाटा समूह के मानद चेयरमैन की रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है. रतन टाटा का दुनिया से जाना भारत के लिए बड़ी क्षति है. राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. रतन टाटा कई दिनों से बीमार थे. वह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. वह बेहद ही दरियादल इंसान थे. रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी।