Gold Price Today: सोना-चांदी नई ऊंचाई पर: आज फिर बना ऑल टाइम हाई
आज यानी 22 सितंबर को सोने-चांदी के दाम अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,392 रुपए बढ़कर 1,11,167 रुपए पर पहुंच गया।

जो इससे पहले 1,09,775 रुपए था। वहीं चांदी 4,170 रुपए चढ़कर 1,32,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी का भाव 1,28,000 रुपए था।
इस साल ₹1.15 लाख तक जा सकता है सोना, चांदी ₹1.40 लाख तक
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ और बढ़ती जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। निवेशकों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1.15 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.40 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान
-
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें – हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सोना ही खरीदें। नए नियम के तहत बिना 6 अंकों वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क (HUID) के सोना नहीं बिकेगा। यह कोड जैसे AZ4524 हो सकता है। इससे खरीदार को यह पता लगाना आसान हो गया है कि सोना कितने कैरेट का है।
-
कीमत क्रॉस चेक करें – सोने का सही वजन और उस दिन की दर कई सोर्सेज जैसे IBJA वेबसाइट से क्रॉस चेक करें। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन ज्वेलरी के लिए आमतौर पर 22 कैरेट सोना इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि वह टिकाऊ होता है।

