PM Narendra Modi Updates: अरुणाचल को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज: पीएम मोदी ने 5100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने “गर्व से कहो ये स्वदेशी है अभियान को बढ़ावा देते हुए व्यापारियों से मुलाकात की और नई GST दरों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहे। सबसे पहले वे ईटानगर पहुंचे, जहां उन्होंने 5,100 करोड़ रुपए के नए विकास प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल को कांग्रेस ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया, जबकि उनकी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को विकास की प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, “हमारी प्रेरणा वोटों या सीटों से नहीं, बल्कि ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से है। जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है।
ईटानगर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बताया कि उनके नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है और अधिकारियों को अधिक समय तक यहां रहकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में 800 से अधिक केंद्रीय मंत्री नॉर्थ ईस्ट आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार यहां अधिकतम विकास खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने अरुणाचल को कांग्रेस की तुलना में 16 गुना अधिक वित्तीय सहायता दी है, और विभिन्न केंद्र योजनाओं के तहत राज्य में विकास तेजी से हुआ है।
इसके बाद पीएम मोदी त्रिपुरा पहुंचे और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का उद्घाटन किया। इस मंदिर का पुनर्विकास PRASAD (Pilgrimage Rejuvenation and Spirituality Augmentation Drive) स्कीम के तहत 52 करोड़ रुपए की लागत से किया गया, जिसमें राज्य सरकार ने 7 करोड़ रुपए का योगदान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। मंदिर का निर्माण 1501 में महाराजा धन्य माणिक्य ने कराया था और इसी के नाम पर राज्य का नाम त्रिपुरा पड़ा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका दौरा तीन प्रमुख कारणों से किया गया: पहला, अरुणाचल की प्राकृतिक सुंदरता और नवरात्रि के अवसर पर मां शैलपुत्री की पूजा का अवसर; दूसरा, GST 2.0 के तहत जनता को ‘बचत उत्सव’ का लाभ देना; तीसरा, राज्य में नए विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण।
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार दिल्ली में बैठकर नहीं चलेगी, बल्कि अधिकारी और मंत्री सीधे राज्यों में जाकर विकास कार्यों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं खुद 70 से अधिक बार नॉर्थ ईस्ट आया हूं। इसलिए हमने दिल की दूरी मिटाई और दिल्ली को आपके पास लाया।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर परिसर और आसपास के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया। यह मंदिर कोलकाता के कालीघाट और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाद पूर्वी भारत का तीसरा प्रमुख शक्तिपीठ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान भी लोगों से स्वदेशी अपनाने की बात कही थी। अपने अरुणाचल दौरे के दौरान भी पीएम ने दुकानदारों के साथ-साथ व्यापारियों से बातचीत की। इसके साथ ही ये जानने की कोशिश भी की नई जीएसटी दरें लागू होने से उन्हें कितनी राहत मिलने वाली है।
#WATCH | Itanagar, Arunachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi interacts with local taxpayers, traders, and industry representatives to discuss the impact of the recent GST rate rationalisation.
Source: DD pic.twitter.com/HQ6xfOFzCQ
— ANI (@ANI) September 22, 2025

