Pushkar News: पुष्कर में कच्ची बस्तियों के पट्टे देने को लेकर ज्ञापन सौंपा
पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में 30-40 वर्षों से निवास कर रहे सैकड़ों परिवारों को राजकीय भूमि पर भू स्वामित्व पट्टा देने हेतु ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर पालिका ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चयनित परिवारों को पट्टे देने की तैयारी कर ली है।

पुष्कर।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्कर व नगर कांग्रेस कमेटी पुष्कर और अग्रिम संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में राजकीय भूमि पर 30- 40 वर्षों से निवास कर रहे सैकड़ों परिवार को पट्टे देने हेतु ज्ञापन दिया गया और उपखण्ड अधिकारी को निवेदन किया कि पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र की राजकीयआबादी भूमि पर गत 30 से 40 वर्षों से सात कच्ची बस्तियों में सैकड़ों गरीब परिवार निवास कर रहे है। यह है कि इन कच्ची बस्तियों का राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्वे कर तत्कालीन नगर पालिका द्वारा विधिवत इन्हें राजपत्र में गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित करवा डी नोटिफाइड करवा लिया गया है।
यह कि सभी सात कच्ची बस्तियों को डी नोटिफाइड कर दिए जाने के पश्चात कच्ची बस्ती राजकीय भूमि पर निवास करने वाले परिवारों से कब्जे के आधार पर भू स्वामित्व भूखंड पट्टा प्राप्ति के लिए नगर पालिका ने कच्ची बस्तियों में कैंप लगाकर निवासियों के आवेदन भी जमा कर लिए गए। यह है कि नगर पालिका ने सभी सात कच्ची बस्तियों के वाशिंदों से आवेदन लेकर चयनित आवेदकों को भू स्वामित्व के पट्टे दिए जाने हेतु दैनिक समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करवा विधिवत अनापत्ति भी मांग ली गई है।

यह है कि सभी सात कच्ची बस्तियों के लगभग नौ सौ से एक हजार वाशिंदों को भू स्वामित्व का पट्टा दिए जाने की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर नगर पालिका ने डी नोटिफाइड कच्ची बस्तियों में राजकीय भूमि नियमन स्वीकृति हेतु अंबेडकर कॉलोनी व संतोषी माता ढाणी के निवासीयों के लिए प्रथम चरण में सौ से अधिक प्रकरण स्वायत्त शासन विभाग ,राजस्थान सरकार को स्वीकृति अनुमोदन हेतु भिजवाएं गए थे विभाग ने इन्हीं सभी प्रकरणों की विधि शाखा से पूर्ण जांच करवा ली गई थी जांच में उक्त अंबेडकर कॉलोनी व संतोषी माता ढाणी के ले आउट की कमी पाई गई इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने अपने पत्र क्रमांक: भूमि/एफ 7(ड) डीएलबी/2022/7996/ 20/12/2024 के माध्यम से लगभग नो माह पूर्व ही तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर से उक्त कच्ची बस्तियों का ले आउट भिजवाने के लिए लिखा गया था।जिसकी आज दिनांक तक पालना नहीं की गई है, के कारण राज्य स्तर पर डी नोटिफाइड कच्ची बस्तियों में भू स्वामित्व के पट्टे दिए जाने की राजकीय भूमि नियमन स्वीकृति नहीं हो पा रही है । पुष्कर नगर परिषद द्वारा उक्त कच्ची बस्ती नियमन प्रकरण में जानबूझकर की जा रही लापरवाही व अनदेखी के कारण पुष्कर की सात कच्ची बस्ती के हजारों परिवारों को भू स्वामित्व के अधिकारों से वंचित रहने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब कि सभी सात कच्ची बस्ती के प्रत्येक वाशिंदें ने अपनी गरीबी के बावजूद हजारों रुपए खर्च कर नगर पालिका द्वारा निर्धारित फार्म में नियमानुसार/ कब्जा सबूतो से आवेदन की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर दिए जाने के उपरांत भी गरीबों को भू स्वामित्व के अधिकारों के लिए तरसाया जा रहा है।
महोदय से आग्रह है कि उक्त प्रकरण में आपके स्तर से पुष्कर नगर परिषद को निर्देश प्रदान किए जावे ताकि पुष्कर की सभी सात डी नोटिफाइड कच्ची बस्तियों के सैकड़ों गरीब परिवारों को भू स्वामित्व के अधिकार के पट्टे शहरी सेवा शिविर में जल्दी से जल्दी मिल सके। इस ज्ञापन की एक प्रति नगर परिषद के आयुक्त को भी देकर उनसे शेष कमीपूर्ति पूर्ण कर जल्द से जल्द कच्ची बस्तियों को पट्टे देने हेतु निवेदन किया।
इस दौरान इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, सावित्री प्रसाद गौतम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर मुखिया वेदनाथ पाराशर जगदीश कुड़िया टीकम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर,अरशद इंसाफ, गोपाल चौधरी,शरद वैष्णव,गोपाल तिलानिया, मधुसूदन पाराशर, विनोद पाराशर,प्रमोद पाराशर ओमप्रकाश तिगाया,ओमप्रकाश पाराशर,राजेंद्र पाराशर,सुरेश पाराशर ,नारायण दायमा संजय दगदी विनोद पाराशर,सुरेंद्र राठौड़िया,पृथ्वीराज उदय,विकास मुखिया,गौरी शंकर पाराशर, सोनू नागोरा, युवा नेता जितेन्द्र गहलोत, विजय सिंह,गौरव दग्दी, गिरिराज दग्दी,अक्षत पाराशर अमरचंद सेन, समर तेजी, राजेश गौतम, सर्वेश्वर पाराशर,जगदीश कुमावत कुश पाराशर आदि मौजूद थे

