Jaipur Railway Station Update: जयपुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग से बदसलूकी: व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग को मारा थप्पड़ और डंडा
जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एक यात्री दिव्यांग को थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है, जबकि स्टेशन पर तैनात एक होमगार्ड जवान उसकी व्हीलचेयर पर डंडे से हमला करता नजर आ रहा है। घटना के सामने आने के बाद आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में देखा गया कि रविवार रात (31 अगस्त) एक दिव्यांग व्हीलचेयर के सहारे जयपुर रेलवे स्टेशन की मुख्य एंट्री गेट से अंदर प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद एक यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। इसके कुछ देर बाद एक होमगार्ड जवान ने भी उसकी व्हीलचेयर पर डंडे मारे और उसे स्टेशन से बाहर निकाल दिया।
RPF ने दी जानकारी
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि हो चुकी है और यह जयपुर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास का है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिव्यांग व्यक्ति नशे की हालत में यात्रियों से गाली-गलौज कर रहा था।
इसी के चलते वहां मौजूद एक बुजुर्ग यात्री ने नाराज होकर उसके साथ मारपीट की। होमगार्ड ने पहले उसे स्टेशन से जाने के लिए कहा, लेकिन बात नहीं मानने पर उसने व्हीलचेयर पर दो से तीन बार डंडे से मारा। डर के कारण दिव्यांग व्यक्ति कुछ देर बाद खुद ही स्टेशन से चला गया।
सवाल उठे सुरक्षा व्यवस्था पर
घटना सामने आने के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग होमगार्ड के इस व्यवहार को अमानवीय बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। RPF ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। अगर किसी प्रकार की अधिक force या अनुचित व्यवहार सामने आता है, तो संबंधित कर्मियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

