Saras Ghee Price Hike 2025 Update: राजस्थान में सरस घी हुआ महंगा: 1 लीटर पर 20 रुपए और 15 किलो टिन पर 300 रुपए की बढ़ोतरी
जयपुर त्योहारों के सीजन से पहले राजस्थान में आम उपभोक्ताओं को घी की महंगाई का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस ब्रांड के घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर और 300 रुपए प्रति टिन तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें शुक्रवार से पूरे राज्य में लागू हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार से राजस्थान में सामान्य सरस घी का एक लीटर का पैक 588 रुपए एमआरपी पर मिलेगा। यानी अब डेयरी बूथ या दूसरी शॉप एजेंसी पर सरस घी का एक लीटर का पैक 568 की जगह 588 रुपए में मिलेगा। इसी तरह गाय के घी का एक लीटर का पैक अब 588 की जगह 608 रुपए में मिलेगा
15 किलो के टिन पर 300 रुपए की बढ़ोतरी
नॉर्मल घी का 15 किलोग्राम का टिन पैक 623 रुपए प्रति किलो की बजाय 643 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा। नॉर्मल घी के 15 किलोग्राम के टिन की कीमत अब 9645 रुपए हो गई है।
गाय के घी का 15 किलोग्राम का टिन 643 रुपए की बजाय 663 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा। गाय के घी के 15 किलोग्राम के टिन की कीमत अब 9945 रुपए हो गई है। इस तरह 15 किलोग्राम के टिन पर कुल 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। घी की ये बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं।
क्यों बढ़ाए गए दाम?
RCDF ने बताया कि यह बढ़ी हुई कीमतें आज से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई हैं। फेडरेशन के अनुसार, सरस घी के दामों का नियंत्रण और मूल्य निर्धारण RCDF ही करता है। वहीं दूध की कीमतों का निर्धारण जिला डेयरी संघ अपने-अपने स्तर पर करता है।

