MSME Conclave 2025: नेशनल एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025: उदयपुर में 29–30 अगस्त को होगा आयोजन
केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से 29- 30 अगस्त को उदयपुर के होटल भैरव गढ़ पैलेस में “नेशनल MSME कॉन्क्लेव 2025 (वेंडर-मीट)” का आयोजन किया जाएगा।

कॉन्क्लेव के संयोजक और फोर्टी ब्रांच चेयरमैन प्रवीण सुथार ने जनजाति क्षेत्रीय विकास और गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी को उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया। जिसे मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्वीकार करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रवीण सुथार ने बताया कि इस दो दिवसीय एमएसएमई सम्मेलन और प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार के उद्योग और एमएसएमई के मंत्री, आला अधिकारी, विषय विशेषज्ञ , उद्योग और व्यापार के प्रतिनिधि शामिल होंगे ।
इस दौरान विभिन्न सत्रों में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन योजनाओं के साथ लोन, एनओसी, ईज ऑफ डूंइंग बिजनेस, सिंगल विंडो सिस्टम की जानकारी दी जाएगी। एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय मीना ने बताया कि उदयपुर में पहली बार उद्योग प्रोत्साहन के लिए इस तरह का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार की कई कंपनियां और संस्थाएं अपनी भागीदारी निभा रही हैं।
इनमें भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, एनपीसीआईएल, ईपीसीएच, ईसीजीसी, आरईआईएल, एनएसईसी, जीईएम, ओएनडीसी, नाबार्ड जैसी सरकारी कंपनियां वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण देंगी और सिडबी, राजस्थान सोलर एसोसिएशन जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ तकनीकी जानकारी साझा करेंगे। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि यह दो दिन का सम्मेलन उदयपुर के साथ दक्षिणी राजस्थान के सभी जिलों में औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां एक ही मंच पर सरकार और उद्यमी विकसित राजस्थान की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में सांसद मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, उपाध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल भी भाग लेंगे। कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए कोर टीम का गठन किया गया है। जिसमें मनोज जोशी, मनीष भाणावत, चर्चिल जैन, धीरेन्द्र सिंह सच्चान, आनंद जांगिड़, इंद्रकुमार सुथार, निर्मल जांगिड़, दिनेश गोठवाल, लोकेश त्रिवेदी, मोहित शर्मा, हर्षा कुमावत, निवेदिता आदि शामिल हैं।

