PM Modi in Bihar: गयाजी में पीएम मोदी का कड़ा संदेश: अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम
प्रधानमंत्री ने गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि घुसपैठ करने वालों को भारत के नागरिकों के अधिकारों पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में संविधान (130वां) संशोधन विधेयक पर भी जमकर बोला….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को घुसपैठ की समस्या का गंभीरता से सामना करना पड़ रहा है, और यह चुनौती अब बिहार तक पहुंच चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले लोग न सिर्फ युवाओं से उनके रोजगार छीन रहे हैं, बल्कि जमीनों पर कब्जा कर, आम नागरिकों के अधिकारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. पीएम मोदी ने मंच से कहा कि देश के भीतर ही कुछ राजनीतिक दल ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित के लिए खतरा हैं. उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बिहार के लोगों के हक को घुसपैठियों को सौंपना चाहती हैं
पीएम मोदी ने मगही भाषा में शुरू किया अपना भाषण
गया जी अधात्म और शांति की धरती…
गया जी की ये धरती अधात्म और शांति की धरती है, ये भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली धरती है। यहां की सांस्कृतिक विरासत प्राचीन और समृद्ध है। यहां का नाम गयाजी करने के लिए मैं बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है कि गयाजी की विकास करने के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार तेजी से से काम कर रही है। आज बिहार की 12000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इससे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया

पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पीएम ने सभी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही अमृत भारत और बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद गरीब परिवार के लोगों को पीएम आवास योजना वाले घर की चाबी सौंपी। इसके बाद पीएम ने मगही में लोगों को प्रणाम किया। इसके बाद नीतीश सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार को 13 हजार करोड़ की विकास योजानाओं की सौगात मिली है। साथियों मेरा एक बड़ा संकल्प है कि जब तक हर जरूरत मंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ पिछले 11 साल में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। अकेले बिहार में 38 लाख से अधिक आवास बनाए गए।
इस बार बिहार में दीवाली और छठ पूजा की रौनक पहले से ज्यादा होगी- पीएम मोदी

32 मिनट चला प्रधानमंत्री का भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी की सभा में संबोधन लगभग 34 मिनट तक चला। अपने भाषण में पीएम ने भ्रष्टाचार और घुसपैठियों के मुद्दे पर कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को चेताया औ कहा कि बिहार की धरती से लिया संकल्प कभी खाली नहीं जाता। संविधान (130वां) संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि जेल जाने वाले नेता अब कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे।
पीएम का भाषण खत्म, अब बेगूसराय जा रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी में भाषण खत्म हो गया है। यहां से वे बेगूसराय जा रहे हैं, जहां सिमरिया में गंगा नदी पर बने नए 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। बेगूसराय में उनकी सभा नहीं है, इसलिए कुछ ही मिनटों में वे वापस लौट जाएंगे।

