Jaipur News: द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ATS और बम निरोधक दस्ता मौके पर
जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में स्थित ‘द पैलेस स्कूल’ को मंगलवार देर रात ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा गया – “कक्षा 4 से 7 के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 टीएनटी आईईडी विस्फोट होने वाला है, दोपहर 1:45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो।”

धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू की।
3 महीने में तीसरी बार धमकी
बता दें कि इससे पहले भी इस स्कूल 3 महीने में तीसरी बार धमकी मिली है। 23 दिन पहले भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल किया गया था। इससे पहले 15 जून (रविवार) को भी मेल के जरिए धमकी दी गई थी।
बच्चों को लौटाया गया, स्कूल सील
सुबह स्कूल में बच्चे पहुंच चुके थे, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बाहर से ही वापस भेज दिया। बम निरोधक दस्ता, पुलिस, एटीएस और डॉग स्क्वायड ने क्लासरूम से लेकर टॉयलेट तक स्कूल का कोना-कोना खंगाला।
साइबर टीम जांच में जुटी
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि धमकी की जानकारी मिलते ही तुरंत उच्च अधिकारी और सभी सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं।
साइबर टीम उस ई-मेल की तकनीकी जानकारी जुटा रही है, जिससे धमकी भेजी गई थी। मेल किस आईपी एड्रेस से आया और कहां से भेजा गया, इसकी जांच जारी है।
अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला
खबर लिखे जाने तक सुरक्षा एजेंसियों को स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन जांच अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि स्कूल की सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं होगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

