Manisha Murder Case Update: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम: मनीषा मौत कांड की CBI जांच के आदेश
भिवानी में महिला टीचर मनीषा की मौत पर बवाल जारी है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। भिवानी और चरखी दादरी में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाहों के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत मामले में अब CBI जांच होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार देर रात इसकी घोषणा की, जिसके बाद पीड़ित परिवार और आमजन में राहत की भावना देखने को मिली।
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर कहा, “सरकार और पुलिस प्रशासन इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं। परिजनों की भावनाओं और निष्पक्ष जांच की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमने यह केस CBI को सौंपने का निर्णय लिया है।
इसी के साथ हरियाणा सरकार ने अध्यापिका मनीषा मौत मामले में परिजनों की सारी मांगें मान ली हैं। मनीषा मामले में अब CBI जांच होगी. एजेंसी विसरा जांच भी करवाएगी. सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि सरकार निष्पक्ष जांच के लिए यह केस CBI को सौंपने जा रही है।
आज सुबह गांव में हुई कमेटी की मीटिंग में फैसला लिया गया कि पहले एम्स के डॉक्टर मनीषा के सैंपल लें उसके बाद ही शव उठाया जाएगा। वहींं, मनीषा के पिता ने कहा- अगर सरकार हमारी मांगे प्रूफ करके देगी तो हम धरना खत्म कर देंगे। इस दौरान उन्होंने अपने सपोर्ट में खड़े लोगों को भी धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है।
अगले आदेश तक इंटरनेट बंद
वहीं, प्रशासन की ओर से ढाणी लक्ष्मण गांव का स्कूल सुरक्षा के मद्देनजर आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।
प्रदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने ला एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए आदेश दिया कि इन दोनों जिलों में 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस बंद रहेंगे। इसके अलावा, अन्य जिलों से भी पुलिस बल भिवानी में तैनात किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
‘प्लेस्कूल’ की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उनकी जांच के अनुसार, लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। भिवानी में उसके पिता संजय ने मंगलवार को इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया तथा ‘न्याय’ की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। संजय ने कहा, ‘‘प्रशासन कह रहा है कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन मैं कह सकता हूं कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे न्याय चाहिए।’’

