Jaipur Doctor Threatened: जयपुर में डॉक्टर से 40 लाख की रंगदारी मांगने का मामला: घर के बाहर फेंका गया धमकी भरा लेटर
जयपुर के करणी विहार इलाके में एक निजी डॉक्टर से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने डॉक्टर के घर के मेन गेट पर एक लिफाफे में धमकी भरा पत्र फेंका, जिसमें लिखा था— “ज्यादा होशियारी दिखाई तो अच्छा नहीं होगा, चुपचाप 40 लाख रुपए दे देना।”

DCP (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर चित्रकूट इलाके में निजी क्लिनिक चलाते हैं और करणी विहार में रहते हैं। बुधवार रात अज्ञात बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर उनके घर के बाहर आए और गेट के ऊपर से लिफाफा फेंककर फरार हो गए। अगली सुबह करीब 7 बजे जब डॉक्टर अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तब उन्हें यह लिफाफा मिला।
डॉक्टर ने लिफाफा खोलने पर उसमें अंग्रेज़ी में लिखा धमकी भरा लेटर पाया, जिसमें 40 लाख रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत करणी विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह पुलिस की टीमों ने घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस इस धमकी भरे पत्र के पीछे के आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

