Man Eat Non Veg in ISKCON Temple: इस्कॉन के शाकाहारी रेस्टोरेंट में शख्स ने खाया चिकन: वीडियो वायरल होने पर बादशाह ने जताई कड़ी नाराजगी
हाल ही में विदेश के इस्कॉन मंदिर के गोविंद रेस्टोरेंट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चिकन खाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांस खाने वाले शख्स की जमकर आलोचना हो रही है। अब सिंगर और रैपर बादशाह ने भी शख्स को जमकर लताड़ लगाई है।

इस्कॉन मंदिर जहां चिकन खाना तो दूर लोग नाम भी नहीं लेते। उसी के शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट मे एक आदमी को चिकन खाते देखा गया। जो खुद भी खा रहा था और वहां मौजूद लोगों को ऑफर भी कर रहा था। अब इस चिकन खाते व्यक्ति के वायरल वीडियो पर जहां सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है वहीं बॉलीवुड के फेमस सिंगर और रैपर बादशाह का भी गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

बता दें कि जिस लड़के का चिकन खाते वीडियो वायरल हुआ है वह अफ्रीकी है और वह KFC मील लेकर इस्कॉन के रेस्टोरेंट में घुसा और वहां सभी श्रद्धालुओं के सामने खुलेआम चिकन खाने लगा।दो तीन बार यही सवाल करने के बाद वो शख्स अपने हाथ में रखे एक पॉलीबैग से केएफसी का बॉक्स निकालता है और वहीं चिकन खाना शुरू कर देता है। ये देखकर वहां खड़ी महिला डर जाती है। वो लगातार उस लड़के को वहां से निकलते की हिदायत देती है, लेकिन लड़का हर बात नजरअंदाज कर वहीं चिकन खाता रहता है। इस दौरान देखा जा सकता है कि लड़के के पास खड़ा एक आदमी भी उसे साफ शब्दों में कहता है कि ये एक शाकाहारी रेस्टोरेंट है। आप यहां नॉनवेज नहीं खा सकते, लेकिन वो लड़का कुछ सुनने को तैयार नहीं था।
सोशल मीडिया पर लोगों ने की एक्शन लेने की मांग
कई लोगों ने इस व्यक्ति के दुर्व्यवहार की निंदा की है और उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आखिर कब तक हमारे धर्म के साथ ऐसा होता रहेगा। क्यों हमारे धर्म को निशाना बनाया जाता है। हर कोई इस व्यक्ति और उसकी हरकतों पर अपनी गुस्सा निकाल रहा है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

