Saiyaara Movie: ‘सैयारा’ ने रिलीज के तीन दिन में निकाला बजट: अब तक की कमाई ₹48.25 करोड़
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के दो दिन में करीब 48.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का पहले दिन 22 करोड़ रुपए और दूसरे दिन ₹26.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ।

बता दें कि पहले दिन के आंकड़ों में बदलाव किया गया, क्योंकि कुछ सिनेमाघरों में डिमांड के चलते स्क्रीन बढ़ाए गए थे। ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
तीसरे ही दिन निकाल लिया बजट
फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। इस रोमांटिक फिल्म के जरिए इन सितारों ने अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करके खाता खोला। कल शनिवार को दूसरे दिन इसमें और बढ़त दर्ज हुई और कमाई 25 करोड़ रुपये रही। आज तीसरे दिन ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है।

फिल्म 200- 250 करोड़ रुपए तक कमाएगी
वहीं, फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी मानते हैं कि इस फिल्म की सफलता कई मायनों में ऐतिहासिक है। आमिर का मानना है कि फिल्म 200 करोड़ रुपए नेट भारत में कमाने की क्षमता रखती है और वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए पार करना तय है।
आमिर ने बताया कि 14 जुलाई को 6,000 टिकट बिके, फिर 15 जुलाई को 53,000 और 16 जुलाई को 1.16 लाख टिकटों की बिक्री हुई। एडवांस बुकिंग ने कमाई में 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया।
आमिर ने बताया कि फिल्म का क्रेज इस हद तक देखा गया कि दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में मुंबई में 650 से बढ़ाकर 770 शो कर दिए गए। दिल्ली-एनसीआर में 800 से बढ़ाकर 1100 शो तक किए गए। हालत यह थी कि रात 11:00 बजे, 11:55 बजे, सुबह 8:00 और 9:00 बजे के शो भी हाउसफुल गए।

अपने साथ रिलीज सभी फिल्मों को चटाई धूल
सिनेमाघरों में यह फिल्म अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ के साथ रिलीज हुई। इसके अलावा साउथ फिल्म ‘जूनियर’ और अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म ‘स्मर्फ्स’ भी इस दिन थिएटर्स में लगी। मगर, अपने साथ रिलीज हुई सभी फिल्मों को ‘सैयारा’ ने धूल चटाते हुए बॉक्स ऑफिस पर बाजी अपने नाम की। देखना दिलचस्प होगा कि कल मंडे टेस्ट में फिल्म का रिपोर्टकार्ड कैसा रहता है?
इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। उनके निर्देशन करियर की भी ‘सैयारा’ बेस्ट ओपनर बन चुकी है। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। YRF की कोविड महामारी के बाद आई फिल्मों में ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में तीसरा नंबर सुरक्षित किया है। यह सिर्फ शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से पीछे रही है।

