Jharkhand Flood Update: झारखंड में भारी बारिश से मचा हाहाकार: बोड्डी गांव जलमग्न, 162 बच्चों को छत से रेस्क्यू कर बचाया गया
शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुर्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके कारण गुर्रा नदी के किनारे बसा बोड्डी गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा घर को भारी नुकसान पहुंचा है।

झारखंड के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। पूर्वी सिंहभूम जिला के कोवाली थाना अंतर्गत लव कुश आवासीय विद्यालय में भारी वर्षा के कारण फसे 162 बच्चों को जमशेदपुर पुलिस की ओर से रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक निकाल कर सभी के परिजनों को सौंपा गया।
बच्चों को स्कूल की छत पर लेनी पड़ी शरण
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा गांव में स्थित गुड़रा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लव कुश आवासीय विद्यालय पूरी तरह से पानी में डूब गया। जहां पढ़ाई कर रहे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल की छत पर शरण लेनी पड़ी।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घंटों तक चले इस रेस्क्यू में नाव, रस्सी के सहारे सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया। बच्चों को सुरक्षित निकालना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी. भयभीत बच्चों को बचाव दल ने पूरी सावधानी और धैर्य के साथ बाहर निकाला. कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने प्राथमिक उपचार भी दिया. रेस्क्यू अभियान की निगरानी खुद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग कर रहे थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रशासन लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से ग्रामीणों ने सहयोग किया, वह सराहनीय है।
सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
मानसून ने पूरा देश कवर किया, आज बारिश का अलर्ट
मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आमतौर पर यह 8 जुलाई तक होता है। लेकिन इस बार मानसून 9 दिन पहले ही पूरे देश में फैल गया। देशभर में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

