Puri Jagannath Rath Yatra Stampede News: पुरी रथयात्रा में भगदड़ से हड़कंप: 3 की मौत, 50 घायल; CM ने मांगी माफी, दो अफसर सस्पेंड
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद रविवार तड़के करीब 4 बजे भगदड़ मच गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 घायल हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर है। हादसा जगन्नाथ मंदिर से करीब 3 किमी दूर गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ। यहां भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ जुटी थी, इसी दौरान भगदड़ मची।

CM मोहन चरण माझी ने घटना पर माफी मांगी। उन्होंने X पर लिखा,‘मैं और मेरी सरकार भगवान जगन्नाथ के सभी भक्तों से व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगते हैं। यह लापरवाही माफ करने लायक नहीं है।’ ओडिशा के सीएम मोहन मांझी ने इसके बाद दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. जबकि पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया है। ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा के 28 जून को दूसरे दिन भक्तों ने तीनों रथों को खींचना प्रारंभ किया था।
2 ट्रकों के घुसने से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल के पास पहले से ही काफी भीड़ जुट गई थी। लेकिन वहां पर अचानक से 2 ट्रकों के घुसने की कोशिश के कारण भगदड़ मच गई। संकरी जगह, कथित तौर पर पर्याप्त पुलिस उपस्थिति की कमी और रथों के पास बिखरे हुए ताड़ के लट्ठों की वजह से स्थिति खराब हो गई।
भगदड़ की इस घटना पर ओडिशा सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का ऐलान किया ताकि त्रासदी के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। मंत्री ने इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पूरी जांच और उचित कार्रवाई का वादा किया।
पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा देश की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है। हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए पुरी पहुंचते हैं। रथयात्रा के दौरान भगवान को श्रीमंदिर से बाहर लाकर श्रीगुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाता है। जहां वे कुछ दिन विश्राम करते हैं। इसी यात्रा के बीच यह हादसा हुआ है।
भगदड़ की तस्वीरें देखें....................