School Lecturer coach Exam: RPSC स्कूल लेक्चरर परीक्षा की तिथियों में बदलाव: 3 मिनट लेट पहुंची अभ्यर्थी को नहीं मिली परीक्षा में बैठने की अनुमति
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक (स्कूल लेक्चरर) एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा 2024 की तीन विषयों की तिथियों में बदलाव की घोषणा की है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही लेक्चरर-कोच भर्ती परीक्षा में मौसम की मार के चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी के लिए 3 मिनट की देरी बेहद भारी साबित हुई। सीकर जिले के नीमकाथाना से परीक्षा देने पहुंची महिला निर्धारित समय सुबह 9 बजे से महज 3 मिनट देर से अडूकिया स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची, लेकिन उसे अंदर जाने नहीं दिया गया। महिला अभ्यर्थी ने बताया कि वह समय पर निकल चुकी थी, लेकिन रास्ते में अचानक हुई बारिश और ट्रैफिक के कारण उसे देरी हो गई। केंद्र के गेट पर पहुंचकर महिला ने बार-बार निवेदन किया, लेकिन गेट पर तैनात स्टाफ ने नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश देने से इनकार कर दिया।
यहां है RPSC का नया शेड्यूल
RPSC के नए शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप A के संस्कृत पेपर-2 की परीक्षा अब 25 जून के बजाय 5 जुलाई 2025 को होगी। ग्रुप B के राजनीति विज्ञान के पेपर-1 (जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज) और पेपर-2, जो 26 जून को होने थे, अब 6 जुलाई 2025 को आयोजित होंगे। इसी तरह, समाजशास्त्र पेपर-2 भी 29 जून के बजाय 6 जुलाई 2025 को होगा।
ग्रुप B के राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर स्थगित किया गया है, लेकिन समाजशास्त्र और ग्रुप B के अन्य विषयों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा 26 जून 2025 को सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल लेक्चरर) और कोच पदों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा-2024 में कुल 2202 पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बहुत से अभ्यर्थी यूजीसी नेट का एग्जाम भी दे रहे हैं। परीक्षा तिथियां टकराने के चलते उनकी मांग थी कि आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव करे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ऐसे हैं जो इन दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। अभ्यर्थियों के सामने चुनौती खड़ी हो गई थी कि वे किस परीक्षा को प्राथमिकता दें। हालांकि आरपीएससी ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया था कि फर्स्ट ग्रेड भर्ती की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।।